Noida News: अक्सर भीषण अग्निकांड में पल भर में जान माल का भारी नुकसान होता है, ऐसे में फायर ब्रिगेड की टीम अपनी तत्परता से आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास करती है. इसके बावजूद कई बार हालात नियंत्रण में नहीं आते. अब भीषण आग की चुनौतियों से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड और आम लोगों को ब्रह्मास्त्र जैसी तकनीक मिलने वाली है. दिल्ली एनसीआर के नोएडा (Noida) क्षेत्र में फायर रोबोट (Fire robot) के माध्यम से अब बेहद कम समय में और कठिन डगर पर भी आग पर काबू पाया जा सकेगा. गौतमबुद्धनगर के अग्निशमन विभाग ने बताया कि आधुनिक तकनीक वाले इस रोबोट के माध्यम से कुछ ही मिनट में हजारों लीटर पानी का छिड़काव हो सकेगा, जिसके बाद कम समय में आग पर काबू पाना आसान होगा.
गौतमबुद्ध नगर जिले में आने वाले नोएडा में बड़ी संख्या में कारखाने, औद्योगिक और आवासीय क्षेत्र हैं. हर वर्ष लगभग सैकड़ों अग्निकांड से भारी क्षति पहुंचती है. ऐसे हालात से निपटने के लिए नोएडा के अग्निशमन विभाग में फायर रोबोट तैनात किए जाएंगे, जिन्हें 35 से 40 मीटर की दूरी पर रिमोट से आपरेट किया जा सकेगा. यह खास प्रकार का रोबोट बेहद कठिन डगर पर भी पहुंच सकेगा. इतना ही नहीं, कुछ ही मिनट में हजारों लीटर पानी का प्रभावित क्षेत्र में छिड़काव करने में भी सक्षम होगा. पतली गलियां, उबड़ खाबड़ सड़क और हर तरफ से घिरे हुए क्षेत्र में कम समय में यह चलता फिरते रोबोट को पहुंचाना संभव है. फायर रोबोट में पाइप की मदद से पानी टैंकर को कनेक्ट किया जाएगा, जो आग लगे क्षेत्र में पानी का तीव्रता से छिड़काव करेगा .
लोगों की जान बचाने में होगा सहायक
गौतम बुद्धनगर के अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से अक्सर नोएडा में भीषण अग्निकांड होते रहते हैं. ऐसे में फायर ब्रिगेड टीम की प्राथमिकता रहती है कि कम समय में मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जा सके. लोगों को जान माल की हानि से बचाया जाए, लेकिन ऐसे कई जगह और हालात होते हैं, जहां पर आग की तीव्रता बहुत अधिक होती हैं और उस पर काबू पाना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे में आने वाले समय में नोएडा अग्निशमन विभाग को यह फायर रोबोट दिए जाएंगे. जिसका मकसद लोगों के जीवन को सुरक्षित रखने के साथ-साथ आर्थिक नुकसान होने से बचाना भी है. उन्होंने बताया कि फायर रोबोट के इस्तेमाल के लिए फायरकर्मियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Delhi Ordinance Bill: दिल्ली सेवा बिल पारित होने के बाद कपिल सिब्बल का पहला बयान, ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड