Chandni Chowk Fire Tenders and Ambulance: दिल्ली के प्रतिष्ठित चांदनी चौक बाजार (Chandni Chowk) और उसके आसपास जल्द ही दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस (Ambulance) तैनात की जाएंगी. इसके लिए आग लगने वाले संभावित स्थानों की पहचान करने की कवायद की जा रही है. दिल्ली का चांदनी चौक ऐतिहासिक इमारतों और पुराने बाजारों के लिए मशहूर है और अब इस इलाके में आपात स्थितियों से निपटने के दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस तैनात की जाएंगी. 


दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने कहा दीवाली से पहले चांदनी चौक से पहल शुरू की जाएगी. एलजी सक्सेना ने बुधवार को पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक का दौरा किया और विभिन्न व्यापारी संघों, आरडब्ल्यूए और विजिटर्स से सुविधाओं को लेकर बातचीत की. इस दौरान को लेकर राज निवास की तरफ से जारी हुए बयान में बताया कि लोगों ने बिजली के तारों के लटकने की शिकायत की जिससे अक्सर इलाके में आग लग जाती है. इस मुद्दे के समाधान के लिए एलजी से तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया. इसके साथ ही लोगों ने एलजी के सामने कई प्रतिबंधों और समस्याओं को संज्ञान में लाया. 


दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के इस दौरे के दौरान दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के विशेष अधिकारी, विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) और एमसीडी, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और दिल्ली पुलिस के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे. इस दौरान एलजी को बताया गया कि लगभग 60,000 लोग चांदनी चौक की संकरी गलियों में भी रहते हैं और यहां अक्सर आग लग जाती है. इस दौरान यहां पर चिकित्सा की आपात स्थिति हो जाती है. इसे लेकर एलजी ने आश्वासन दिया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए बहुत जल्द चांदनी चौक इलाके में और उसके आसपास दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस तैनात की जाएंगी.बता दें कि दिल्ली सरकार की पुनर्विकास परियोजना के हिस्से के रूप में चांदनी चौक के एक हिस्से को नया रूप दिया गया है. 


Delhi News: हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के आरोप से लेकर राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे तक, क्या है पूरा विवाद?