Haryana News: हरियाणा में इस बार लोगों की दिवाली सूनी हो सकती है, दरअसल हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने  राज्य में पटाखे बनाने, बेचने और चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा. बोर्ड ने केवल ग्रीन पटाखे चलाने, बनाने और उन्हें बेचने की अनुमति दी है. राज्य में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. उपायुक्त निशांत कुमार ने कहा कि इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाएगा.


दिवाली पर हर बार जहरीली हो जाती है हवा


बता दें कि दिवाली पर पटाखों के कारण वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच जाता है और इसकी वजह से श्वांस के मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन सब के मद्देनजर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेशों को आधार बताते हुए यह प्रतिबंध लगाया है.


बोर्ड ने इस संबंध में सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा है और आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. बोर्ड ने अपने पत्र में लिखा कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि प्रदूषण स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रहा है और अब यह भयानक स्थिति में पहुंच चुका है. बोर्ड ने कहा कि अक्टूबर से जनवरी के बीच राज्य में प्रदूषण का स्तर चरम काफी बढ़ जाता है और इससे बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को श्वांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए जनता की भलाई के लिए यह फैसला लिया गया  है.


पटाखा कारोबारियों को झटका


बोर्ड के इस आदेश से पटाखा कारोबारियों को तगड़ा झटका लगा है. हालांकि वे ग्रीन पटाखे बेच सकते हैं लेकिन ग्रीन पटाखों का कारोबार अभी काफी सीमित है. वहीं दूसरी तरफ इस आदेश को कड़ाई से लागू कराना भी प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि प्रदूषण के मद्देनजर पहले भी इस तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग पटाखे जलाने से बाज नहीं आते हैं.


यह भी पढ़ें:


Punjab News: कुमार विश्वास और तजिंदर बग्गा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, अदालत ने रद्द की एफआईआर


Pataudi News: फीस न भरने पर स्कूल से निकाला गयी छात्रा धरने पर बैठी, एसडीएम बोले- हमारे अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं