Air Pollution in Delhi: दीपावली (Diwali 2021) के अवसर पर जमकर की गई आतिशबाजी के चलते राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी खराब हो गई है और एनसीआर के सारे प्रमुख शहर शनिवार को ‘डार्क रेड जोन’ में पहुंच गए. प्रदूषण मापक ऐप ‘समीर’ के अनुसार, शनिवार को गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 466 दर्ज किया गया जबकि ग्रेटर नोएडा में 414, नोएडा में 461, फरीदाबाद में 449, दिल्ली में 437, बल्लभगढ़ में 431 और गुरुग्राम में 456 दर्ज किया गया. इसके अलावा बागपत में एक्यूआई 445, बहादुरगढ़ में 388, बुलंदशहर में 433, हापुड़ में 445 मेरठ में 438 एक्यूआई दर्ज किया गया. दीपावली के अवसर पर प्रतिबंध के बावजूद हुई आतिशबाजी के चलते पिछले कुछ दिनों में एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी खराब हो गई है. वायु प्रदूषण की वजह से लोगों में दम फूलने, आंखों में जलन होने, दमा और टीबी के मरीजों की हालत बिगड़ने जैसी शिकायतें सामने आई हैं. सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है.


कई जगहों पर विजिब्लिटी पर पड़ा असर 


दिल्ली में जगहों पर स्मोक के कारण विजिब्लिटी पर भी काफी गहरा असर पड़ा है.  बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब', और 401 और 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.


ये भी पढ़ें :-


Delhi Free Ration: दिल्ली में मुफ्त राशन देने की योजना 6 महीने के लिए बढ़ाई गई, सीएम बोले- महंगाई बहुत ज्यादा है


Delhi Crime: दिवाली पर मुस्लिम दुकानदार को धमकाने का वीडियो वायरल, अब दिल्ली पुलिस ने उठाया ये कदम