दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
Delhi Murder: दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने कहा कि बाइक सवार हमलावरों ने सात से आठ राउंड फायरिंग की. पुलिस ने जिम संचालक की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पांच टीमें गठित की.
![दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी Firing in Delhi Greater Kailash colony gym owner nadir shah Shot dead Lawrence Bishnoi gang दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/13/d91e5807390493a218f0959c04ed792f1726199983879645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Murder Case: दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में शुमार ग्रेटर कैलाश में बीती रात एक जिम के बाहर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक फायरिंग की इस घटना में जिम संचालक की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित की है. अभी तक हमलावार पुलिस की पहुंच से दूर है. जबकि पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. हमलावरों ने गोली क्यों मारी, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.
हमलावरों ने जिस शख्स को गोली लगी उसका नाम नादिर शाह बताया जा रहा है जो अफगान मूल का है. पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला गैंगवार से जुड़ा मामला लग रहा है. नादिर शाह पर पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. नादिर जेल में बंद गैंगस्टर रोहित चौधरी से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों का कहना है की रोहित चौधरी गैंग लॉरेश विश्नोई का विरोधी गैंग है.
दिल्ली पुलिस ने मृतक की पहचान जिम संचालक नादिर शाह के रूप में की है. घटना के तत्काल बाद नादिर के दोस्तों ने उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के समय जिम संचालक मर्सिडीज गाड़ी से अपने घर के लिए रवाना हुए थे. ठीक उसी समय हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
फॉरेंसिंक टीम ने मौका का किया मुआयना
दिल्ली पुलिस के मुताबिक बाइक पर सवार दो हमलावरों ने जिम संचालक नादिर शाह पर कई राउंड फायरिंग की. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और सबूत इकट्ठे किए.
हत्यारे अभी पुलिस की पहुंच से दूर
दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि ग्रेटर कैलाश में हत्या की ये वारदात 10 बजकर 45 मिनट की है. पुलिस को इस घटना की सूचना पीसीआर कॉल के जरिए मिली थी.
अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस
उन्होंने कहा कि बाइक सवार हमलावरों ने सात से आठ राउंड फायरिंग की. पुलिस ने जिम संचालक की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं. दिल्ली पुलिस बहुत जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है, लेकिन अभी तक पुलिस किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. मृतक की पहचान नादिर शाह के रूप में हुई है. वह पार्टनरशिप के आधार पर जिम चला रहे थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)