Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम दीपांशु उर्फ मोनू और मोइनुद्दीन उर्फ सलमान है. दोनों बदमाश सलमान त्यागी गैंग के है. सलमान त्यागी, काला जठेड़ी, नरेश सेठी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. दोनों बदमाशों ने 19 तारीख की रात राजौरी गार्डन इलाके में दो अलग-अलग जगह पर व्यापारियों की दुकान पर फायरिंग की थी और मौके से फरार हो गए थे.


जेल के अंदर से आया था फिरौती का कॉल


क्राइम ब्रांच स्पेशल सीपी रविन्द्र यादव के मुताबिक फायरिंग से पहले वर्चुअल कॉल के जरिए दोनों व्यापारियों के पास जेल के अंदर से फिरौती का कॉल किया गया था. दोनों व्यापारियों से 50-50 लाख की फिरौती देने की मांग की गई थी. पैसे न देने पर दोनों की दुकान पर फायरिंग करवा दी. क्राइम ब्रांच ने इस मामले को सुलझाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. इसके बाद दो बदमाशों की पहचान की गई और दोनों को 2 पिस्टल समेत गिरफ्तार किया गया. दीपांशु उर्फ मोनू के पिता और सलमान त्यागी आपस में दोस्त हैं इसी के जरिए दीपांशु, सलमान से जेल में अपने साथी के साथ मिलने जाया करता था.


जेल के अंदर से मिला था आर्डर


पूछताछ में इन दोनों ने बताया अक्सर सलमान त्यागी से मिलने के लिए जेल में जाया करते थे. सलमान त्यागी ने इन दो लड़कों को अपने गैंग में शामिल कर लिया और पहला कॉन्ट्रैक्ट दे दिया. जेल के अंदर से ही कॉल के जरिए उन्हें जानकारी दी गई कि हथियार कहां से मिलेंगे, गोलियां कहां से मिलेगी और स्कूटी किस इलाके से चोरी करनी है. जिसके बाद इन दोनों बदमाशों ने सलमान त्यागी के कहने पर वारदात को अंजाम दे डाला.


सलमान त्यागी लॉरेंस गैंग में होना था शामिल


जब क्राइम ब्रांच ने इनसे गैंग में शामिल होने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि इनको सलमान त्यागी लॉरेंस गैंग में शामिल होना था इसी लालच में इन्होंने गैंगस्टर का हाथ थाम लिया. सलमान त्यागी पहले नीरज बवानिया गैंग के साथ जुड़ा हुआ था लेकिन जैसे-जैसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम ऊपर बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे लोकल बदमाश और नाबालिक लड़के, लॉरेंस गैंग में शामिल होने लगे हैं और यही वजह थी कि सलमान त्यागी ने भी लॉरेंस गैंग, नरेश सेठी, काला जठेड़ी गैंग का हाथ थाम लिया.


ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: दिल्ली के इन इलाकों में अगले 2 दिन ठप्प रहेगी वाटर सप्लाई, जरूरत पड़ने पर इस नंबर पर करें कॉल