First death in Delhi due to dengue: साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (SDMC) की रिपोर्ट के अनुसार इस साल दिल्ली में डेंगू से पहली मौत हुई है. इसी के साथ अभी तक कुल सामने आए डेंगू के 720 मामलों में से 382 मामले अक्टूबर के महीने में रिपोर्ट किए गए. अक्टूबर महीने की 16 तारीख तक यह आंकड़ा 382 पहुंच चुका था.
सिविक रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 से अभी तक डेंगू के कुल मामलों में जिस तरह इस साल वृद्धि हुई है वैसी पिछले सालों में कभी नहीं हुई. इस साल 16 अक्टूबर तक ही ये संख्या सात सौ के पार पहुंच चुकी है. शहर में वेक्टर बॉर्न डिजीज का डेटा साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ही रखता है.
पिछले महीने की स्थिति –
पिछले महीने यानी सितंबर में नेशनल कैपिटल दिल्ली में डेंगू के कुल 217 मामले रजिस्टर हुए थे. सरकारी डेटा के हिसाब से पिछले तीन सालों में किसी महीने में डेंगू के इतने केसेस कभी नहीं आए. ऐसा पहली बार हुआ है.
साल 2020 में शहर में जनवरी से अक्टूबर के बीच डेंगू के कुल 266 केस रजिस्टर हुए थे. पूरे साल में डेंगू के कुल 1072 केस रजिस्टर हुए थे और एक डेथ हुई थी.
हर साल मॉनसून में होती है समस्या –
हर साल मॉनसून आने पर दिल्ली में डेंगू बीमारी मुंह उठाती है. मॉनसून से शुरू हुआ ये सिलसिला सर्दी आने पर थम जाता है. इस बार भी ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है.
इस बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. इससे बचने के उपाय सभी को अपनाने चाहिए. इसके लिए ध्यान रखे कि घर में या आसपास कहीं भी पानी स्टोर न हो और मच्छर न पनपने पाएं. फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें और हर छोटी बात का ध्यान रखें ताकि मच्छरों से परिवार में सभी को दूर रखा जा सके.
यह भी पढ़ें:
कोरोना से मरने वाले लोगों के परिवार का सहारा बनेगी यूपी सरकार, देगी आर्थिक सहायता