Delhi University PG Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू (DU) पीजी (PG) प्रवेश 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है. विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 17 नवंबर 2021 को जारी की जाएगी. जिन छात्रों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
23 नवंबर तक पहली मेरिट लिस्ट के तहत एडमिशन के लिए फीस का भुगतान होगा
बता दें कि डीयू ने एफिलिएटेड कॉलेजों को 18 से 22 नवंबर 2021 तक पहली मेरिट लिस्ट के तहत एडमिश अप्रूव करने के लिए कहा है. वहीं दूसरी ओर, उम्मीदवारों को 23 नवंबर, 2021 को या उससे पहले पहली मेरिट सूची के तहत डीयू पीजी एडमिशन 2021 फीस का भुगतना करना होगा. गौरतलब है कि डीयू पीजी सेकंड मेरिट लिस्ट 26 नवंबर 2021 को जारी की जाएगी.
डीयू पीजी एडमिशन 2021 का पूरा शेड्यूल
- पहली अलॉटमेंट लिस्ट की तारीख - 17 नवंबर 2021
- पहली मेरिट सूची के तहत एडमिशन की तारीख- 18 से 23 नवंबर 2021तक
- सेकंड अलॉटमेंट लिस्ट की तारीख - 26 नवंबर 2021
- सेकंड मेरिट सूची के तहत एडमिशन की तारीख - 26 नवम्बर 2021 से 1 दिसम्बर 2021 तक
- तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने की तारीख - 3 दिसंबर 2021
- तीसरी मेरिट सूची के तहत एडमिशन की तारीख - 4 से 7 दिसंबर 2021
- चौथी अलॉटमेंट लिस्ट की तारीख - जल्द होगी घोषणा
पीजी कोर्सेज के लिए पहले सेमेस्टर की क्लासेज 1 दिसंबर 2021 से होंगी शुरू
छात्र ध्यान दें कि सभी पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए पहले सेमेस्टर की कक्षाएं 1 दिसंबर 2021 से शुरू होंगी. सेमेस्टर परीक्षाएं 30 मार्च, 2022 से 12 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जाएंगी. दिल्ली विश्वविद्यालय सीटों की उपलब्धता के अनुसार 3 दिसंबर 2021 को तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, तीसरे फेज के अलॉटमेंट के बाद, यदि जरूरी हुआ तो चौथी अलॉटमेंट लिस्ट भी जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ज्यादा जानकारी के लिए वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
ये भी पढ़ें
Petrol-Diesel Price in Delhi Today: दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 के पार, जानें आज क्या है रेट
Liquor Prices Hike in Delhi: दिल्ली में शराब पीना हुआ महंगा, जानिए कितने फीसदी तक बढ़े दाम