(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: गुजरात से रवाना हुई पहली रैपिड ट्रेन, जल्द पहुंचेगी गाजियाबाद के दुहाई डिपो, जानें- कब तक चलेगी?
Rapid Train: साल के अंत तक दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे फर्स्ट फेज पर ट्रायल रन शुरू करने की योजना है. ऐसे में मार्च 2023 से रैपिड ट्रेन को सुचारु रुप से चलाने की तौयारी है.
Rapid Train Delhi To Meerut: दिल्ली-मेरठ कारिडोर पर चलने वाली रैपिड ट्रेन (Rapid Train) को चलाने की तौयारियां जोरों पर हैं. रैपिड ट्रेन को जल्द से जल्द चलाया जाए इसके लिए आरआरटीएस (RRTS) तेजी से काम कर रही है. अब दिल्ली-मेरठ कारिडोर पर चलने वाली पहली रैपिड ट्रेन का सेट गुजरात के सावली से ट्रेलर पर रवाना हो गया है. यह सड़क मार्ग के जरिये एक हफ्ते के बाद गाजियाबाद के दुहाई डिपो पहुंच जाएगा.
गाजियाबाद का दुहाई डिपो पर आएगी ट्रेन
रैपिड ट्रेन के इस सेट को सात मई, 2022 को सावली स्थित एल्सटाम की फैक्ट्री में आयोजित कार्यक्रम में एनसीआर परिवहन निगम को सौंपा गया था. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव और निगम के अध्यक्ष मनोज जोशी और एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह सहित कई अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. गाजियाबाद का दुहाई डिपो भी रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) की पहली ट्रेन आने के लिए तैयार है.
आइबीएल लाइन का काम आखिरी चरण में
दुहाई डिपो में रेल लाइन बिछा दी गई हैं, वर्कशाप के लिए शेड तैयार किए गए हैं और डिपो में ट्रेन की टेस्टिंग की तैयारी की जा रही है. आरआरटीएस ट्रेनों के संचालन के लिए डिपो में प्रशासनिक भवन भी बनाया गया है. आरआरटीएस ट्रेनों के परीक्षण और रखरखाव के लिए दुहाई डिपो में 11 स्टेबलिंग लाइन, दो वर्कशाप लाइन, तीन इंटरनल-बे लाइन (आइबीएल) और एक हैवी इंटरनल क्लीनिंग (एचईसी) लाइन का काम किया जा रहा है, जिनमें एक वर्कशाप और एक आइबीएल लाइन का काम आखिरी चरण में हैं, जबकि बाकी लाइनों का काम पूरा हो चुका है.
बता दें कि निगम इस साल के अंत तक दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे फर्स्ट फेज पर ट्रायल रन शुरू करने की योजना बना रहा है. ऐसे में मार्च 2023 से रैपिड ट्रेन को सुचारु रुप से चलाने की तौयारी है.
Jammu-Kashmir के कुलगाम में बैंक मैनेजर की हत्या पर बोलीं मायावती, केंद्र सरकार से की ये मांग