Delhi Pollution: दिल्ली में कोहरे की हो गई शुरुआत, AQI बहुत खराब, कब मिलेगी जहरीली हवा से राहत?
Delhi Air Pollution: दिल्ली में इस सर्दी का पहला कोहरा मंगलवार को दर्ज किया गया. जबकि औसत एक्यूआई (AQI) 373 तक पहुंच गया. दिल्ली के आठ इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रणी में दर्ज किया गया.
Delhi AQI Today: दिल्ली एनसीआर की हवा में घुले जहर ने लोगों की परेशानियां पिछले कुछ दिनों के दौरान काफी बढ़ा दी हैं. इससे लोग सांस लेने में दिक्कत, आखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याओं से परेशान हैं. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत एनसीआर के सभी इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है.
दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक बुधवार सुबह के समय प्रदूषण का स्तर अलीपुर में 307, जहांगीरपुरी में 322, लोनी में 308, मुंडका में 304, न्यू सरुप नगर में 302, प्रशांत विहार में 306, पंजाबी बाग में 304 और रोहिणी में 302 के बाद दर्ज किया गया. अन्य इलाकों में एक्यूआई खराब श्रेणी में है. हालांकि, मंगलवार की तुलना में आज प्रदूषण से कुछ राहत है.
सफदरजंग में विजिबिलिटी सबसे कम
दिल्ली में वायु प्रदूषण मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी गंभीर स्तर के आसपास रहा. शहर में इस सर्दी के मौसम का पहला कोहरा भी दर्ज किया गया. इस मौसम में पहली बार कोहरा छाने के बीच औसत एक्यूआई 373 तक पहुंच गया. यह सोमवार को 381 तथा रविवार को 382 था. मंगलवार को शांत हवा के कारण सफदरजंग में दृश्यता घटकर 800 मीटर रह गई.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल पहला हल्का कोहरा 31 अक्टूबर को दिखाई दिया था जबकि 2022 में यह 12 अक्टूबर को दिखाई दिया था. शहर भर के आठ स्टेशनों पर वायु प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी (एक्यूआई 400 से ऊपर) तक पहुंच गया. ये स्थान आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, मुंडका, न्यू मोती नगर, जहांगीरपुरी, वजीरपुर और विवेक विहार थे.
वहीं देश के कई स्थानों पर एक्यूआई का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. एक्यूआई के वर्गीकरण के अनुसार 0-50 की श्रेणी में एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
ठंड को हल्के में लेने की जरूरत नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 रहने का पूर्वानुमान है. सुबह के समय कुछ इलाकों के कोहरा देखने को मिला. दिन के समय मौसम साफ रहेगा, लेकिन रात में कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. इस लिहाज से अब लोगों को ठंड को गंभीरता से लेने की जरूरत है.
मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.6 दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.1 डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है.
प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार का एक और बड़ा फैसला, 6 दिसंबर तक चलेगा एंटी ओपन बर्निंग अभियान