Delhi News: आप विधायक आतिशी ने दिल्ली की शिक्षा मंत्री का पदभार संभालने के बाद से एमसीडी स्कूलों के निरीक्षण के साथ एमसीडी स्कूलों की भी व्यवस्थाओं को बदलने पर भी जोर दे रही हैं. उन्होंने एमसीडी अफसरों को कई निर्देश दिए हैं. मंत्री आतिशी के एमसीडी स्कूल में जाकर वहां के बुनियादी सुविधाओं और बच्चों के लिए अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा को बेहतर करने की कई तस्वीरें सामने आई हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने मंत्री आतिशी पर बड़ा आरोप लगाते हुए यह कहा है कि उन्होंने अब शिक्षा व्यवस्था का भी राजनीतिकरण करना शुरू कर दिया है.
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंत्री आतिशी पर राजधानी की शिक्षा व्यवस्था का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि दिल्ली नगर निगम के प्राथमिक विद्यालयों की किताबों पर शिक्षा मंत्री आतिशी की फोटो और संदेश को प्राथमिकता के साथ दर्शाया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि आम आदमी पार्टी द्वारा इन पुस्तकों का राजनीतिक प्रचार करने के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है. इस तरह के संदेश वाली पुस्तक का वितरण को तत्काल प्रभाव से रोक देना चाहिए.
शिक्षा व्यवस्था का राजनीतिकरण न करे आप
यह संदेश बेहद लंबा और इसकी भाषा इतनी कठिन है कि बच्चे इसको समझ नहीं पाएंगे. इसका सीधा-सीधा अर्थ है कि यह बच्चों के अभिभावकों तक अपने संदेश देने पहुंचाने का माध्यम बन चुका है. पिछले 8 वर्षों से आम आदमी पार्टी बीते स्कूली व्यवस्था कमेटियों का राजनीतिक लाभ हासिल करने के मकसद से इस्तेमाल कर रही है.
बीजेपी ने माना- बच्चों की शिक्षा पर दिया जा रहा ध्यान
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि - खुशी है कि बीजेपी ने माना तो की एमसीडी इतिहास में पहली बार बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 15 सालों से एमसीडी की शिक्षा व्यवस्था को तबाह कर रख दिया था. भारतीय जनता पार्टी बिल्कुल चिंता ना करे. अब अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम एमसीडी स्कूलों में भी बच्चों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देने का काम करेगी.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: भगवंत मान के बाद CM केजरीवाल ने भी किया नीति आयोग की बैठक से बॉयकॉट, PM को लेकर कही ये बात