Delhi Crime: अशोक उर्फ ठंडा पानी की हत्या मामले पांच गिरफ्तार, पुलिस का सनसनीखेज खुलासा
Crime News: ठंडा पानी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पांच आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह अपने आतंक के बल पर लड़कों की पिटाई और चप्पल-जूते चटवाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था.
Delhi Crime News: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाने की पुलिस ने एक शख्स का अपहरण के बाद उसकी बेरहमी से पिटाई कर हत्या में शामिल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. मयूर विहार थाना पुलिस ने आरोपियों की पहचान अनुज उर्फ अन्नू (34), पवन उर्फ विकास (34), अभिनव राज उर्फ अन्नू पूड़ी (27), संदीप घवारी (27) और मुकेश कुमार (35) के तौर पर की है. सभी आरोपी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके के रहने वाले हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुसिल ने हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है.
डीसीपी अपूर्वा गुप्ता के मुताबिक थाना पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार समेत खुन से सना डंडा, पाइप, आयरन रोड, मृतक का कपड़ा, आरोपियों के कपड़े, एक मोबाइल फोन और मृतक की टूटी हुई घड़ी बरामद की है.
डीसीपी ने बताया कि 17 अप्रैल 2024 को एलबीएस अस्पताल से मयूर विहार थाने की पुलिस को एक शख्स अशोक उर्फ ठंडा पानी को मृत अवस्था में लाए जाने की सूचना मिली थी. उसे हरगोविंद नाम के एक रिक्शा चालक ने अस्पताल में भर्ती करवाया था. इसकी सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां मृतक के शव की जांच में कई जख्मों के निशान पाये गए.
थाना पुलिस ने जब रिक्शा चालक का पता लगाने की कोशिश की तो उन्हें उसके बारे में कुछ भी जानकारी हासिल नहीं मिली. उसका मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर क बता रहा था. इस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को मॉर्चरी के रखवा दिया और अस्पताल से प्राप्त एमएलसी के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की.
आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस
जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेजों के विश्लेषण, सीडीआर की जांच और तकनीकी निगरानी की सहायता से कई संदिग्धों की पहचान करने में कामयाब हुई. जिसके आधार पर पुलिस ने गहन जांच शुरू की और पांच आरोपियों की पहचान कर दिल्ली के विभिन्न इलाकों से उन्हें दबोच लिया.
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि अनुज, नीरज, विक्की, अंशु और पवन ने मिलकर संजय लेक के पास पवन की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से मृतक अशोक उर्फ ठंडा पानी का अपहरण किया और उन सब ने मिलकर पाइप, रॉड और डंडे से बेरहमी से उसकी पिटाई की. जिसके बाद उन्होंने कल्याणपुरी के चांद सिनेमा के पास एक रिक्शा चालक को 500 रुपये देकर उसे एलबीएस अस्पताल ले जाने को कहा.
इसलिए की ठंडा पानी की हत्या
थाना पुलिस की में आरोपियों ने बताया कि ठंडा पानी के आतंक से क्षेत्र के लोग परेशान थे. उसके आतंक को कम करने के लिए उसकी हत्या की. वह अपनी बदमाशी के बल पर क्षेत्र के लड़कों की पिटाई करने और चप्पल-जूते चटवाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था. ठंडा पानी के खिलाफ 21 आपराधिक मामले दर्ज थे. घटना वाले दिन भी उसने गाली-गलौज का वीडियो पोस्ट किया था. आरोपियों ने अगवा कर उसकी हत्या कर दी.