Famous Market Of Noida: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) पिछले कुछ सालों में बड़ा शॉपिंग हब (Shopping Hub) बनकर उभरा है. एक तरफ जहां यहां पर बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल्स (Shopping Malls) है तो वहीं दूसरी तरफ यहां के स्थानीय बाजार भी पीछे नहीं है. इन बाजारों में आपकी रोजाना की जरुरत से लेकर तमाम फैशनेबल आउटफिट, ज्वैलरी, शूज और सैंडिल जैसे सामान कम कीमतों पर मिल जाते हैं. फैशन के मामले में भी ये बाजार किसी से पीछे नहीं हैं यहां के बाजारों में लेटेस्ट ट्रेंडी सामान मिल जाता है. तो आईए आज हम आपको नोएडा के ऐसे ही 5 मशहूर बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं. 


अट्टा मार्केट, नोएडा सेक्टर-27


अगर आप किफायती फैशन, एक्सेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, हैंडबैग, फुटवियर और रोजमर्रा के घरेलू सामानों की तलाश में हैं, तो आटा मार्केट एकदम परफेक्ट जगह है. यहां पर ब्रांडेड कपड़ों की दुकानों से लेकर फैशनेबल एक्सेसरीज, किताबें, मोबाइल और कंप्यूटर/लैपटॉप के स्टोर्स भी हैं. इसके अलावा, आपको आटा मार्केट में कई प्रकार के रेस्टोरेंट और खाने-पीने की दुकानें मिल जाएंगी. जहां आप शॉपिंग के साथ लाजवाब स्वाद की भी मजा ले सकते हैं. 


ब्रह्मपुत्र मार्केट, नोएडा सेक्टर-29


शॉपिंग के साथ अगर आप खाने पीने के भी शौकीन हैं तो नोएडा का ब्रह्मपुत्र मार्केट एकदम सही जगह है. यहां आप मोमोज, बिरयानी, चाट, काठी रोल, डोसा और तमाम तरह के खाने के सामान का मजा ले सकते हैं. खाने के शौकीन यहां काफी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. खाने-पीने की दुकानों के अलावा यहां किताबें, कपड़े और घरेलू सामान की छोटी-छोटी दुकाने भी  हैं, जहां से आप थोड़ा बहुत सामान भी खरीद सकते हैं. 


सावित्री मार्केट, नोएडा सेक्टर-27


अट्टा मार्केट के पास ही नोएडा के सेक्टर 27 में स्थित है सावित्री मार्केट, दिल्ली के गफ्फार मार्केट की तरह यहां से भी आप थोक मूल्यों पर नए मोबाइल फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप और कंप्यूटर एक्सेसरीज की खरीदारी कर सकते हैं. यहां कुछ कंप्यूटर और लैपटॉप ठीक करने की दुकानें हैं. दूसरे बाजारों की तरह यहां भी आपको खाने-पीने की दुकानों की कमी नहीं होगी. शाम के समय तो यहां की रौनक देखते ही बनती है. 


इंदिरा मार्केट, नोएडा सेक्टर-27


अट्टा मार्केट की तरह ही नोएडा का इंदिरा मार्केट भी लोगों के शॉपिंग की सबसे पंसदीदा जगह है. यहां से भी रोजमर्रा का घरेलू सामान, फल, सब्जियां आदि के अलावा गहने, फैशन का सामान, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदा जा सकता है. भले ही ये बाजार थोड़ा छोटा है लेकिन यहां से भी आपको सामान लगभग सारा ही मिल जाएगा. 


Ayodhya News: अयोध्या पहुंचे पूर्व राज्यपाल राम नाईक का दावा- दुनिया का आठवां अजूबा होगा राम मंदिर


सुनहरी मार्केट, नोएडा सेक्टर-18


सुनहरी मार्केट नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास है. बजट में खरीदारी के लिए ये सबसे अच्छी जगह है. बाजार की भीड़-भाड़ वाली गलियों में फेरीवाले और छोटी दुकानें हैं जो थोक मूल्यों पर जूते, कपड़े, बैग और घरेलू सामानों की दुकाने लगाते हैं. अगर आप अच्छी सौदेबाजी कर सकते हैं, तो यहां से आप काफी कम कीमत में भी सामान खरीद पाएंगे. 


ये भी पढ़ें-


Ayodhya News: हनुमानगढ़ी के महंत ने दी 'काली' फिल्म मेकर को चेतावनी, कहा- 'क्या चाहते हो तुम्हारे भी सिर तन से जुदा हो जाए?'