Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस से पहले 'सिक्योरिटी ऑडिट' में 100 जगह मिली खामियां, स्पेशल सेल की रिपोर्ट में खुलासा
दिल्ली में 100 जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर खामियां पाई गई हैं. इस कमी का पता स्पेशल सेल पुलिस टीम द्वारा की गई ऑडिट से चला. जिसे दिल्ली के विभिन्न जगहों पर किया गया था.
Delhi News: देश इस वर्ष अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) मनाने जा रहा है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ऐतिहासिक लाल किले (Lal Qila) पर झंडा फहराकर देश को संबोधित करेंगे. इसके बाद आगामी सितंबर महीने की 9 और 10 तारीख को राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में G-20 सम्मेलन (G-20 Summit) होना है, जिसमें विभिन्न सदस्य देशों के मेहमान शिरकत करेंगे. इसके लिए पिछले वर्ष से ही तैयारियां चल रही हैं. जबकि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बीते 15 दिनों से सुरक्षा जांच और निगरानी को भी कड़ी कर दी गयी है. दिल्ली पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रही है, साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों की सुरक्षा जांच को बढ़ा दिया है.
स्पेशल सेल ने किया था ऑडिट
सुरक्षा एजेंसियों की इतनी सतर्कता के बाद भी दिल्ली में 100 जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर खामियां पाई गई हैं. इस कमी का पता स्पेशल सेल पुलिस टीम द्वारा की गई ऑडिट से चला. जिसे स्पेशल सेल के 35 पुलिस अधिकारियों द्वारा दिल्ली के विभिन्न जगहों पर किया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस ऑडिट में कई खामियां पाई गई, जिससे सुरक्षा में लापरवाही बरतने की बात सामने आई. जांच में सामने आया है कि नई दिल्ली जिले के नामी होटलों में महिलाओं की तलाशी नहीं ली जा रही है, इनमें फाईव स्टार होटल भी शामिल हैं. होटलों में केवल पुरुषों की ही सुरक्षा रही है.
होटल-मॉल में भी मिलीं खामियां
इसके अलावा यह भी पता चला कि, होटल, गेस्ट हाउस, मेट्रो स्टेशन और मॉल में कई CCTV कैमरे काम नहीं कर रहे हैं. कई मॉल और होटलों में CCTC कैमरों की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने की उचित व्यवस्था नहीं है. वहीं, कई जगह पार्किंग में शीशा लगाकर गाड़ी के नीचे जांच नहीं की जा रही है. तिमारपुर थाना इलाके में चल रहे दो गेस्ट हाउस में सुरक्षा दिशानिर्देश की अनदेखी कर गेस्ट की रेकॉर्ड को सही तरीके से रजिस्टर में मेंटेन नहीं किया जा रहा था और न ही प्रॉपर आईडी ली जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने दो गेस्ट हाउस के खिलाफ FIR भी दर्ज की है. कई साइबर कैफे में रिकॉर्ड मेनटेन नहीं किया जा रहा है. शॉपिंग मॉल और दूसरी भीड़भाड़ वाली जगह तैनात गार्ड आने-जाने वालों की जांच में लापरवाही बरत रहे हैं.
तुरंत सुधार करने के निर्देश
स्पेशल सेल की ऑडिट में लापरवाही की बात सामने आने के बाद, पुलिस मुख्यालय की तरफ से इस संबंध में उन क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है, जहां खामियां पाई गई हैं. आदेश में गड़बड़ी वाले स्थानों का जिक्र करते हुए उसे तुरंत सुधार कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. वहीं, पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले राजघाट, आईटीओ और लाल किला जैसे महत्वपूर्ण इलाकों के आसपास के इलाकों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की सभा की अनुमति नहीं होगी.