Delhi Budget 2023: ऊपर दौड़ेगी मेट्रो, नीचे फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, दिल्ली में बनेंगे 26 नए फ्लाईओवर-ब्रिज
Delhi Budget 2023 Announcement: साल 2023-24 के बाद एक भी सड़क या फुटपाथ ऐसा नहीं होगा जो टूटा हो. जो एजेंसी इन्हें बनाने का काम करेगी उसकी ही जवाबदेही होगी मेंटेनेंस की.
Delhi Budget 2023: दिल्ली सरकार के बजट को लेकर मचे बवाल के बाद बुधवार को विधानसभा में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत साल 2023 का बजट पेश कर दिया. विधानसभा में बजट पर भाषण के दौरान उन्होंने नए प्लान की चर्चा करते हुए कहा कि जी-20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में 1400 किलोमीटर सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. सबसे अहम बात यह है कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 26 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. इनमें 3 डबल डेकर फ्लाईओवर भी शामिल हैं.
कुल 26 नए फ्लाईओवर के निर्माण पर 1043 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. तीन डबल डेकर फ्लाईओवर पर 321 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बजट में हैं. वहीं 26 अन्य फ्लाईओवरों की अनुमानित लागत 722 करोड़ तय किया गया है. दिल्ली में ऐसे डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, जहां ऊपर मेट्रो और उसके नीचे गाड़ियां चलेंगीं. वैसे इस साल के बजट में सड़कों और पुलों से जुड़े स्कीम के लिए 3,126 करोड़ का प्रस्ताव है.
दिल्ली में नहीं मिलेगा 1 भी सड़क और फुटपाथ टूटा
कैलाश गहलोत ने बजट भाषण के दौरान ये भी कहा कि साल 2023-24 के बाद एक भी सड़क या फुटपाथ ऐसा नहीं होगा जो टूटा हो. जो एजेंसी इन्हें बनाने का काम करेगी काम करेगी उसकी ही जवाबदेही होगी मेंटेनेंस की. लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर धूल जमा न हो इसके लिए आधुनिक मशीनों से लगातार धुलाई की जाएगी. इसके लिए 70 रॉड स्वीपिंग मशीनें, 210 वाटर स्प्रिंकलिंग मशीनें खरीदी जाएंगी. 250 इंटीग्रेटेड वाटर स्प्रिंकलिंग मशीनें भी तैनात की जाएंगी. ये प्रोजेक्ट 10 साल का है और इस पर 19, 466 करोड़ खर्च का अनुमान है. आगामी वित्त वर्ष के लिए 2034 करोड़ का प्रस्ताव इस मद के लिए है.
3 विश्वस्तरीय बस डिपो भी बनेंगे
इसके अलावा, 1600 इलेक्ट्रिक बसें, 57 डिपों का इलेक्ट्रिफिकेशन, तीन विश्व स्तरीय बस डिपो, दो आधुनिक बस टर्मिनल, नौ नए बस डिपो, 1400 नए बस शेल्टरों का निर्माण भी होगा. इन कार्यों को 2023-24 तक पूरा कर लिया जाएगा.