दिल्ली नगर निगम ने चलाया अभियान, मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए छठ पूजा घाटों पर फॉगिंग
Delhi News: दिल्ली में मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लिए छठ घाटों पर मच्छरों के प्रजनन स्थलों पर लार्वा को नष्ट करने के लिए एक विशेष फॉगिंग अभियान चलाया गया.
Delhi Latest News: दिल्ली में छठ घाटों पर दिल्ली नगर निगम की तरफ से विशेष फोगिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान मच्छरों के प्रजनन स्थलों पर एंटी लार्वा को नष्ट करने और मच्छरजनित बीमारियों को रोकने और नियंत्रित करने के लिए किया गया है.
छठ पूजा के लिए आर्टिफिशियल छठ घाट बनाए गए हैं जिसमें दो से तीन दिनों तक पानी रहेगा इसलिए यह फॉगिंग अभियान किया गया है ताकि पानी में मच्छर पैदा ना हो और बीमारी न फैले.
इस अभियान के तहत दिल्ली नगर निगम ने अपने सभी 12 क्षेत्रों में 1052 स्थानों पर फॉगिंग की. दिल्ली नगर निगम ने कई स्थलों पर विभिन्न लार्वा रोधी उपाय भी किए, जिनमें आईटीओ, बारापुला नाला, सराय काले खां, सिद्दार्थ बस्ती, अंबेडकर पार्क, डीडीए पार्क संगम विहार सहित कई अन्य स्थल शामिल हैं. दिल्ली नगर निगम ने फॉगिंग अभियान के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाया, जिसका उद्देश्य लोगों को मच्छरों के प्रजनन के बारे में जागरूक करना था.
मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करने के लिए विभिन्न एंटी लार्वा उपाय और विशेष अभियान मच्छरजनित बीमारियों को रोकने और नियंत्रित करने में मदद करेंगे. दिल्ली नगर निगम की तरफ से नागरिकों से भी सहयोग करने का आग्रह किया गया है. उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ शुक्रवार को छठपूजा का समापन हो गया. छठपूजा को लेकर दिल्ली में खास तैयारी की गई, जिसमें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कई आर्टिफिशियल छठ घाट बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को दी छठपूजा की बधाई, घाट पहुंचकर भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)