Zomato Social Media Post: नए साल की शुरु होने में बस दो दिन और बाकी हैं. यह साल लोगों के लिए मिला-जुला रहा है. हालांकि इस साल ज्यादातर समय लोगों का कोरोना से दहशत के साए में गुजरा. कई ऐसी ख़बरें भी आयीं, जिसने लोगों को व्यस्तता और तनाव के बीच ख़ुशी और सुकून देने का काम किया है. 


भारत के सबसे बड़ी ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने ग्राहकों के रुझानों को लेकर एक खुलासा किया है. कंपनी ने अपने इस पोस्ट में बताया कि, दिल्ली के एक व्यक्ति ने 2021 में ज़ोमैटो पर 389 पिज्जा ऑर्डर किए, जबकि जोमेटो की एक दूसरे ग्राहक ने एक ही दिन में आइसक्रीम के लिए 12 ऑर्डर दिए. 


कंपनी ने यह खुलासा करते हुए आइसक्रीम ऑर्डर करने वाले ग्राहक का नाम भी जाहिर किया. एक ही दिन में 12 आइसक्रीम आर्डर करने वाली इस ग्राहक का नाम श्वेता बताया. इस नाम को जाहिर करने के पीछे कंपनी ने इसी साल इस नाम को लेकर चले एक ऑनलाइन ट्रेंड को याद दिलाने की कोशिस की. 


गौरतलब हो कि इसी साल श्वेता नाम की एक महिला ऑनलाइन क्लास दौरान अपने माइक को म्यूट करना भूल गयी थी, जब वह महिला अपने के दोस्त से बात कर रही थी. नतीजतन, उस ऑनलाइन क्लास के दौरान सभी लोगों ने उनकी व्यक्तिगत बातचीत सुनी, जो उस दौरान उस क्लास के लिए जूम कॉल पर लॉगइन थे. श्वेता नाम की महिला की यह चैट कुछ मिनटों तक उसके दोस्त के साथ चलती रही. हालांकि इस दौरान उसके कई दोस्तों ने उसको माइक म्यूट करने को भी कहा. जहां उसके दोस्टन को यह कहते हुए सुइना गया कि, "श्वेता माइक म्यूट कर ले." उस क्लास के बाद इसको किसी ने ऑनलाइन शेयर कर दिया था, और देखते-देखते कुछ ही देर में यह सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टॉप ट्रेंड में आगई.


वहीं ज़ूम कॉल के दौरान हुई इस चूक को सोशल मीडिया यूजर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. कई लोगों ने इसको लेकर मजाहिया अंदाज़ मीम भी पोस्ट की. जहां बाद में सोशल मीडिया #Shweta ट्रेंड पर प्रतिक्रिया देने के लिए जोमेटो भी सोशल मीडिया यूजर्स से भी जुड़ गया था. इसको लेकर कंपनी मजाकिया अंदाज में था, "खाना खाते समय या अपने दोस्तों के बारे में गपशप करते समय हमेशा अपने ऑडियो को म्यूट करें."


फ़ूड फूड ऑर्डरिंग ट्रेंड को ध्यान में रखत हुए इस साल जोमेटो प्लेटफ़ॉर्म से सबसे अधिक बार आर्डर करने वाले ग्राहक जिन्होंने 1907 किया को भी खुलासा किया. कंपनी ने हनी कटियाल नाम के एक ग्राहक के भी नाम का खुलासा किया, जिन्होंने इस साल 1250 ऑर्डर पर डिलीवरी पार्टनर्स की खबर दी थी. 


यह भी पढ़ें: 


Delhi Rape Case: मनाने निकले थे जन्मदिन का जश्न, नाइट कर्फ्यू के दौरान किया महिला से रेप, गिरफ्तार


Delhi News: दिल्ली सरकार साल 2022 में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने की कर रही है तैयारी, जानिए क्या है तीन फेज का प्लान