एक्सप्लोरर
Advertisement
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में फूड पार्क, युवाओं काे मिलेंगे रोजगार के बंपर मौके
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-10 में एक प्रोसेसिंग फूड पार्क बनने जा रहा है. जिससे यहां युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-10 में एक ऐसा प्रोसेसिंग फूड पार्क बनने जा रहा है, जो रोजगार के अवसर देगा. इस फूड पार्क का नाम लुलु फूड
पार्क होगा और यह पार्क पूरे प्रदेश में सबसे बड़ा फूड पार्क होगा.
फूड पार्क से जुड़ी कुछ खास जानकारी
- ग्रेटर नोएडा में बनने वाले फूड पार्क को 20 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा. इसे बनाने में कुल 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे और यह 1 साल में बनकर तैयार होगा.
- यहां युवाओं और किसानों को काफी फायदा होने वाला है, 700 युवाओं को सीधे तौर पर और 1000 को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार का अवसर मिलने वाले हैं.
- ग्रेटर नोएडा में यह फूड पार्क बन जाने से किसानों को उनकी उपज की अच्छी कीमत मिलेगी, वहीं इस फूड पार्क से फल और सब्जियों को नए तरीके से प्रोसेस करके उनकी पैकेजिंग करके निर्यात किया जा जाएगा.
- इस फूड पार्क की खासियत यह भी है कि इसमें 20 हजार मैट्रिक टन स्टोरेज की क्षमता होगी, जिसमें दूध, कृषि से संबंधित उत्पात और रेडी टू इट वाले जितने भी फूड प्रोडक्ट होंगे उनको सुरक्षित रखा जा सकेगा और उसका निर्यात किया जा सकेगा.
- किसानों को स्टोरेज से किसानों को सीधे तौर पर फायदा होगा क्योंकि उनके बनाए हुए सामान और उनके उत्पाद को ठीक ढंग से निर्यात और संरक्षित करके रखा जा सकेगा. वहीं इस फूड पार्क से अधिकतर जो उत्पाद होंगे उन्हें मध्य एशिया के देशों और कई देशों में निर्यात किया जाएगा.
बता दें कि फेयर इंडिया एक्सपोर्ट कंपनी इस फूड पार्क को बनाने जा रही है, ग्रेटर नोएडा में बनने वाले इस फूड पार्क का कब्जा पत्र ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने फूड पार्क के सीएमडी को सौंपा और इसे किसानों के लिए फायदेमंद बताया.
इसे भी पढ़ें :
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion