Chhath Puja Small Ponds: दिल्ली में मंगलवार को त्योहार से पहले एक समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में दिल्ली तीर्थ यात्रा विकास समिति (Delhi Tirth Yatra Vikas Samiti), लोक निर्माण विभाग, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA), दिल्ली नगर निगम (MCD), राजस्व विभाग, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. समीक्षा बैठक के बाद एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के एमसीडी और डीडीए पार्कों में छोटे तालाब बनाए जाएंगे जहां भक्त छठ पूजा (Chhath Puja) कर सकते हैं.


इसके साथ ही दिल्ली तीर्थ यात्रा विकास समिति के प्रमुख कमल बंसल ने बताया कि सरकार छठ पूजा उत्सव के लिए लगभग 1,100 स्थलों को तैयार करने की योजना बना रही है. कमल बंसल ने कहा, "हम हर दो किलोमीटर पर छठ घाट बनाने की कोशिश कर रहे हैं. शहर भर में एमसीडी और डीडीए के पार्कों में छोटे तालाब बनाए जाएंगे जहां भक्त छठ पूजा कर सकते हैं." बता दें किदिवाली के बाद मनाए जाने वाला छठ त्योहार बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं गहरे पानी में सूर्य देव को उपवास करके अर्घ्य देती हैं. 


छठ पूजा की तैयारी को लेकर कमल बंसल ने कहा कि सभी घाटों पर टेंट लगाए जाएंगे और छठ पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा. दिल्ली में छठ पूजा के लिए राजस्व विभाग नोडल विभाग है. इससे पहले दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने भी छठ पूजा समारोह की तैयारियों की समीक्षा की थी.


बता दें कि लोक आस्था का महापर्व छठ इस साल 28 अक्टूबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक चलेगा. छठ पूजा में महिलाएं संतान की दीर्घायु और बेहतर स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि के लिए 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. छठ पूजा 2022 के लिए  28 अक्टूबर को नहाय खाय है और इसी दिन से छठ पूजा की शुरुआत होगी.


Delhi Dengue: डेंगू को लेकर दिल्ली सरकार का अस्पतालों को निर्देश- 10 से 15 फीसदी बेड्स रिजर्व रखें


Delhi: क्या उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच फिर होगा टकराव, जानिए CIC ने LG को लेटर में क्या कहा?