बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त भास्कर राव दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भास्कर राव को आप पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इस दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. कर्नाटक चुनाव से पहले आप पार्टी ने भास्कर राव को पार्टी में शामिल करके बड़ा दांव खेला है.


आप पार्टी में शामिल होने पर भास्कर राव ने कहा मैंने 32 सालों से पुलिस अधिकारी के रूप में काम किया. सेना में और लेक्चरार के रूप में भी काम किया. मैंने सभी पार्टियों को सिस्टम के अंदर से देखा है और मुझे विश्वास है भारत को इसकी जरूरत है. जिस दिन मैंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों को देखा मैंने आप में शामिल होने का फैसला किया. 


भास्कर राव के पार्टी में शामिल होने पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आप के काम को देख कर देश में नई ऊर्जा जगी है. पंजाब की जीत के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर कर्नाटक के पूर्व कमिश्नर आईपीएस भास्कर राव पुलिस की नौकरी छोड़ कर आप में शामिल हुए. 


आप पार्टी में शामिल होने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर आप की कर्नाटक इकाई के संयोजक पृथ्वी रेड्डी और राज्य के चुनाव प्रभारी और तिमारपुर के विधायक दिलीप पांडे, संगठन सचिव दामोदरन और अन्य नेता यहां पार्टी मुख्यालय में मौजूद थे.


DMRC on Face Mask: दिल्ली में मास्क ना पहनने पर खत्म हुआ जुर्माना, लेकिन मेट्रो के अंदर क्या है नियम? DMRC ने दी जानकारी



पिछले साल 2021 में दिया था इस्तीफा


कर्नाटक कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी और बेंगलुरु के मूल निवासी भास्कर राव 32 साल तक विभिन्न पदों पर पुलिस बल की सेवा की है. राव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेलवे) के रूप में कार्यरत थे,  इन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पिछले साल 2021 में सितंबर में सेवा से इस्तीफा दे दिया था. कर्नाटक सरकार द्वारा उनका इस्तीफा स्वीकार करने और उन्हें अपने कर्तव्यों से मुक्त करने के बाद उन्होंने शुक्रवार को आप में शामिल होने के लिए अपना कार्यालय छोड़ दिया.