Delhi News: दिल्ली सेवा विभाग विवाद मामले में अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस और आप में असमंजस की स्थिति लगातार बनी हुई है, लेकिन दिल्ली के रामलीला मैदान में आज होने वाली आम आदमी पार्टी की महारैली में कांग्रेस के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल के शामिल होने की सूचना ने दिल्ली की राजनीति को नए मोड़ पर ला खडा किया है. कपिल सिब्बल के इस रुख से सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि कहीं कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल के जरिए आप को समर्थन देने का संकेत तो नहीं दे रही है.
दिल्ली कांग्रेस संगठन को छोड़ दें तो कांग्रेस के आलाकमान और शीर्ष नेतृत्व में आने वाले कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं का भी झुकाव आम आदमी पार्टी की ओर आज भी है. हाल ही में अध्यादेश के मसले पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की हुई बैठक में भी कुछ नेताओं ने आप का साथ देने की वकालत की थी. जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी की आज होने वाली महारैली में राज्यसभा सांसद व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल शामिल होंगे और इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट की तरफ से दी गई है.
संविधान बचाने की लड़ाई में कपिल सिब्बल आप के साथ
दिल्ली के रामलीला मैदान में आज सुबह 11 बजे होने वाली आप की महारैली में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल भी शामिल हो रहे हैं. इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी की तरफ से अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी गई है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निमंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल जी मोदी सरकार के संविधान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी की महारैली में शामिल होंगे. संविधान बचाने की इस लड़ाई में कपिल सिब्बल जी का हार्दिक स्वागत करते हैं. हालांकि, महारैली में शामिल होने के संबंध में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और पार्टी की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.
महारैली को लेकर पार्टी ने झोंकी ताकत
दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली महारैली को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सड़क से लेकर आम आदमी पार्टी दफ्तर तक, पोस्टर से लेकर नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट तक, इस महारैली को सफल बनाने में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर एक आम कार्यकर्ता की सक्रियता देखी जा रही है. इससे पहले दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने स्थलीय निरीक्षण कर एक-एक व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पार्टी अनुमान के मुताबिक लोगों से घर-घर जाकर इस रैली से जुड़ने के लिए अपील की गई है. रविवार के दिन दिल्ली के रामलीला मैदान में लाखों लोगों की भीड़ पहुंचने की संभावना है. आम आदमी पार्टी से जुड़े सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस रैली में लोगों के जुड़ने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: 'केंद्र का अध्यादेश जनता के मुंह पर तमाचा', आतिशी बोलीं- दिल्ली में जारी है BJP की तानाशाही