Delhi News: दिल्ली कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश लिलोठिया की पत्नी मधु लिलोठिया की सड़क हादसे में मौत हो गई. सोमवार को ये हादसा कश्मीरी गेट थाना इलाके में हुआ. मधु लिलोठिया बलेनो कार में सवार थीं, जिन्हें एक तेज रफ़्तार ब्रेज़ा कार ने टक्कर मार दी. मधु को ट्रामा सेंटर में ले जाया गया लेकिन उनकी मृत्यु हो गयी. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम ज़ैनुल है जो सीलमपुर का रहने वाला है.


दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने ट्वीट किया, "अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बड़े भाई श्री राजेश लिलोठिया जी की पत्नी श्रीमती मधु लिलोठिया जी का सड़क हादसे में आज तड़के निधन बहुत ही दुखदाई है. दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने निगम बोध घाट पर पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिलोठिया जी और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की. ओम शांति!"


Delhi: साउथ दिल्ली से एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाना होगा आसान, वसंत कुंज से महिपालपुर के बीच टनल को मिली मंजूरी


एनएसयूआई के नेशनल प्रेसिडेंट नीरज कुंदन ने ट्वीट किया, "अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बड़े भाई श्री @RajeshLilothia  जी की पत्नी श्रीमती मधु लिलोठिया जी का सड़क हादसे में आज सुबह निधन बहुत ही दुखदाई है. भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दें और भाई राजेश लिलोठिया जी व उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति"


पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ट्वीट करते हुए शोक जताया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया को उनकी पत्नी मधु लिलोठिया के असामयिक निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना. ईश्वर आपको और आपके परिवार को इस व्यक्तिगत क्षति को सहन करने की शक्ति दे."