Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए खुशखबरी है. बुधवार (8 जनवरी) को पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ AAP में शामिल हो गए हैं. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हसीब-उल-हसन और अन्य सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. साथ ही, यह भी कहा कि पूर्व पार्षद की वापसी से केवल गांधीनगर विधानसभा सीट को ही नहीं बल्कि आसपास की कई सीटों को चुनाव में फायदा होगा. 


संजय सिंह ने कहा कि गांधीनगर के प्रत्याशी दीपू चौधरी के प्रयास से हसीब-उल-हसन और उनके साथ सैकड़ों साथी आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो गए हैं. हसीब-उल-हसन पूर्व निगम पार्षद थे. अब उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने से सिर्फ गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि आसपास के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ताकत मिलेगी.







'AAP को मजबूती प्रदान करने के लिए करेंगे काम'
हसीब-उल-हसन के साथ शामिल होने वाले नेताओं के नाम भी संजय सिंह ने साझा किए. उन्होंने बताया कि डॉ. रईस हाजी मुस्तिकीन, अच्छन प्रधान, नजाकत हुसैन और तमाम साथी हैं, जो आप में शामिल हुए हैं. संजय सिंह ने कहा, 'मैं दिल की गहराइयों से सबका अभिनंदन और खैर-मकदम करता हूं. आप सब हमसे जुड़ कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए और दीपू चौधरी को अपने क्षेत्र से भारी मतों से जिताने के लिए काम करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है.'


जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और पांच फरवरी 2025 को सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. वहीं, 8 फरवरी को मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा हो जाएगी और यह साफ हो जाएगा कि इस बार दिल्ली की सत्ता की कमान किस राजनीतिक दल के हाथ में जाएगी.


यह भी पढ़ें: 'साफ हो गया कि BJP-कांग्रेस...', अशोक गहलोत के बयान पर अरविंद केजरीवाल का तंज