(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Satyendar Jain Hospitalized: तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंद्र जैन, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
Satyendar Jain: तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरने के बाद एक बार फिर दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Delhi News: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को गुरुवार को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तबीयत खराब होने की शिकायत मिलने के बाद उन्हें पश्चिमी दिल्ली स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक वह तिहाड़ जेल (Tihar jail) के बाथरूम चक्कर आने के बाद वह गिर गए थे. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिरे थे और उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. बीते एक हफ्ते में दूसरी बार सत्येंद्र जैन को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
वर्तमान में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल नंबर सात में बंद हैं. गुरुवार सुबह 6 बजे वो बाथरूम में गिर गए थे. बाथरूम में गिरने से घायल होने पर उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एहतियात के तौर पर उनके सारे टेस्ट करवाए गए हैं.
स्पाइन की प्रॉब्लम से पीड़ित हैं सत्येंद्र जैन
बता दें कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की स्पाइन की सर्जरी भी होनी है. स्पाइन में प्रॉबलम की वजह से वो कमर में बेल्ट पहनते हैं. स्पाइन में प्रॉब्लम की वजह से कुछ दिनों पहले उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उन्हें एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार भर्ती कराया गया है.
7 दिन में दूसरी बार हुए अस्पताल में भर्ती
सत्येंद्र जैन की हालत बेहद चिंताजनक है. पिछले एक साल के दौरान उनका 35 किलो वजन कम हो गया है. वह मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित है. इन सब घटनाओं की वजह से सत्येंद्र जैन भारी अवसाद में भी हैं. इस बाबत उन्होंने जेल प्रशासन को एक चिट्ठी भी लिखी थी. उनको जेल में डिप्रेशन का पता चला, जिसके बाद उनको दवा और थेरेपी दी गई है. उन्हें सात दिन में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: Center Ordinance: सिर्फ ट्रांसफर-पोस्टिंग तक सीमित नहीं है अध्यादेश, अब इन मामलों में...