Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट में लोक नायक हॉस्पिटल (LNJP) में भर्ती कराया गया है. आम आदमी पार्टी और तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है.
इससे पहले गुरुवार की सुबह जेल के बाथरूम में गिरने के बाद केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री रहे सत्येंद्र जैन को पश्चिमी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत में सुधार न होने के बाद अब उन्हें एलएनजेपी में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है. दरअसल, सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम गुरुवार को चक्कर आने से बाद गिर गए थे. इससे पहले भी सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे गए थे. उस समय तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पहले डीडीयू में भर्ती कराया गया था. बाद में सेकेंड ओपिनियन के लिए उन्हें सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया था.
मस्कुलर एट्रोफी से भी पीड़ित है पूर्व मंत्री जैन
दिल्ली सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की स्पाइन की सर्जरी भी होनी है। स्पाइन में प्रॉब्लम के कारण ही वह कमर में बेल्ट पहनते हैं। स्पाइन में प्रॉब्लम का इलाज कराने के लिए 22 मई 2023 को सफदरजंग अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. गुरुवार को एक बार फिर जेल के बाथरूम में गिरने की वजह से उन्हें पहले डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया. तबीयत और ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्पाइन प्रॉब्लम के साथ जैन मस्कुलर एट्रोफी से भी पीड़ित है. कुछ दिनों पहले सत्येंद्र जैन ने डिप्रेशन में रहने की भी जेल प्रशासन को सूचना दी थी.