जनता की अदालत में मनीष सिसोदिया का BJP पर निशाना, ‘कुछ तो अच्छा करके जाओ’
Janata Ki Adalat: मनीष सिसोदिया ने जनता की अदालत में अपने संबोधन के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा सभी एजेंसियों को सिर्फ अरविंद केजरीवाल और AAP को तोड़ने में लगाया हुआ है.
Manish Sisodia in Janata ki Adalat: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा आयोजित जनता की अदालत को पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं पदयात्रा कर रहा हूं, लोग पूछते हैं कि अगर केजरीवाल नहीं रहेंगे तो फ्री बिजली, पानी, फ्री महिलाओं की यात्रा, फ्री तीर्थ यात्रा का क्या होगा. अगर केजरीवाल नहीं रहेंगे तो दिल्ली वालों का बिजली बिल हजारों रुपये का आने लगेगा, बसों की यात्रा बंद हो जाएगी."
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, "छह महीने जब केजरीवाल जेल में थे तब लोगों ने देख लिया कि सड़कों का बुरा हाल हो गया, सीवर पानी का बुरा हाल हो गया. आज दिल्ली वालों को लग रहा है कि बिना केजरीवाल, दिल्ली बेहाल."
‘हमारे नेताओं को झूठे आरोप में जेल भेजा’
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "मैं पीएम मौदी से कहना चाहता हूं कि आपने हमारे कई नेताओं को झूठे आरोप और मुकदमे में जेल भेजा. सभी एजेंसियों को सिर्फ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को तोड़ने में लगाया हुआ है. पीएम मोदी आपको क्या मिला छह मैंने केजरीवाल को जेल में रखकर. आपने दिल्ली के काम रुकवा दिया, पानी सीवर की समस्या बढ़ गई."
उन्होंने कहा, "आज तक देश के इतिहास में ऐसा कोई नेता नहीं हुआ जिसने विपक्ष को खत्म करने के लिए लोगों के काम रुकवाए हों. पीएम मोदी को दिल्ली वालों से माफी मांगनी चाहिए. माफी मांगने में शर्म आ रही है तो देश वालों से वादा करिए कि अब आगे से ऐसा नहीं करेंगे. क्योंकि आपको रिटायर होने में एक साल बचा है, कुछ तो अच्छा करके जाओ."
वहीं, मुख्यमंत्री आतिशी ने जनता की अदालत को संबोधित करते हुए कहा, "मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि 10 साल पहले दिल्ली कैसी होती थी. तपती गर्मी में बिजली के लंबे पावर कट, महंगे बिजली बिल, सरकारी स्कूलों में बैठने के टेबल नहीं होती थी, पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं होते थे. सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाएं भी बदहाल थी. पार्टियां सत्ता में आती थी लेकिन लोगों के जीवन में कोई बदलाव नहीं होता था. अरविंद केजरीवाल आम आदमी की परेशानियों को समझते हैं उन्होंने दिल्ली की समस्याओं का समाधान किया."
यह भी पढ़ें: 'दिल्ली में BJP की...', जनता की अदालत में CM आतिशी का दावा