Wrestler Potest : जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पिछले कुछ महीनों से लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं. वह केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर हैं. इस बार सत्यपाल मलिक ने जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि “बहुत शर्मनाक बात है कि देश के पहलवान धरने पर बैठे हैं. मैं खुद उन बच्चियों से मिलने जाऊंगा. आगे उन्होंने कहा कि कितनी मेहनत करके बच्चियां देश के लिए गोल्ड मेडल लाती हैं.'
उन्होंने कहा- अगर वह बच्चियां इतनी गंभीर आरोप लगा रही हैं तो यह वह बेहद मजबूरी में कह रहीं हैं. बच्चियां पिछले 3 महीने से न्याय के लिए भटक रही हैं. लेकिन अब तक इस मामले पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. साथ ही अभी तक सरकार ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह को नहीं हटाया है.”
धरने पर क्यों बैठे देश के पहलवान
गौरतलब है कि विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित देश के कई प्रमुख पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं. साथ ही उन्होंने ब्रजभूषण शरण सिंह पर गंभीर यौन शोषण और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
इससे पहले भी जनवरी महीने में पहलवानों ने 3 दिन तक धरना दिया था. अब एक बार फिर पहलवान खेल मंत्रालय पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. धरने पर बैठे इन पहलवानों का साफ कहना है कि जब तक जांच समिति की रिपोर्ट नहीं आएगी. वह भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि लगातार 3 महीने से हमारे साथ राजनीति हो रही है. हमें न्याय नहीं मिल रहा है, इसलिए हमें फिर से धरना करना पड़ रहा है.