Delhi News: पंजाब के बाद हरियाणा में मिली आम आदमी पार्टी को बड़ी कामयाबी, 15 पूर्व विधायकों ने ज्वाइन की पार्टी
पंजाब विधानसभा 2022 के चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत जीत के बाद आम आदमी पार्टी (आप) का पड़ोसी राज्य हरियाणा में कारवां बढ़ रहा है. हरियाणा के 15 पूर्व विधायक और मंत्रियों ने आप का दामन थाम लिया है.
आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद हरियाणा में भी सेंध लगाना शुरू कर दिया है. कल सोमवार को हरियाणा के 15 पूर्व विधायक और मंत्री आप पार्टी में शामिल हुए हैं. दिल्ली से शुरू हुआ आप का कारवां अब दिन रोज बढ़ता जा रहा है. बीजेपी में शामिल होने वाले ये पूर्व विधायक और मंत्री बीजेपी, बसपा, कांग्रेस और इनलो पार्टी के हैं.
इन नेताओं के आप में शामिल होने पर आप सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि पंजाब चुनाव के बाद देश भर के लोग बदलाव चाहते हैं. इसलिए हरियाणा में भी बदलाव की लहर उठी हैं. दिल्ली के स्वास्थय मंत्री और आप नेता सतेंद्र जैन ने इस पर कहा कि हम इस साल के अंत में होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. मुझे विश्वास है कि हम हरियाणा में सरकार बनाएंगे.
Aam Aadmi Party रचने जा रही है एक और इतिहास, पंजाब विधानसभा को मिलेगी पहली महिला स्पीकर
इन नेताओं ने थामा आप का दामन
हरियाणा के जो नेता आप में शामिल हुए हैं उनमें गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र सिंह का नाम सभी को चौंका रहा है. इनेलो नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सैनी ने भी आप का दामन थाम लिया है.
इसके साथ ही समालखा के पूर्व विधायक (निर्दलीय) रवींद्र कुमार, जगत सिंह (कांग्रेस), अशोक मित्तल (बसपा), अमनदीप सिंह वड़ैच (भाजपा), ब्रह्म सिंह गुर्जर (भाजपा) और सरदार गुरलाल सिंह (सरपंच) भी आप में शामिल हुए हैं. चरखी दादरी के बाढ़डा के जेजेपी अध्यक्ष डॉ० विजय सांगवान मन्दोला, पूर्व मंत्री बिजेंद्र बिल्लू, जावेद अहमद, ब्रह्म सिंह गुर्जर, परमिंदर सिंह गोल्डी, करन सिंह तंवर, खैमी ठाकुर, सरदार आजाद सिंह आप पार्टी में शामिल हुए हैं.
इन सभी विधायकों व मंत्रियों ने दिल्ली के आप पार्टी मुख्यालय पर राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन, राज्यसभा सदस्य एनडी गुप्ता और पंकज गुप्ता की मौजूदगी में आप की सदस्यता ग्रहण की है.