Kiran Bedi Reaction On Kolkata Doctor Murder: पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर बुधवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष और पेशेवर जांच कराने की जरूरत है.
पूर्व आईपीएस अफसर रहीं किरण बेदी ने कोलकाता में एक प्रशिक्षु डॉक्टर की कथित बलात्कार और हत्या पर कहा, "इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है. जांच एजेंसी ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है. यह एक गंभीर मामला है. पता नहीं इसमें कौन-कौन शामिल है? इसकी निष्पक्ष, पेशेवर जांच की जरूरत थी".
सीबीआई करेगी की आरोपियों का खुलासा
पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने कहा कि सीबीआई इस मामले की जांच मिलने के बाद से मैं बहुत राहत महसूस कर रहीं हूं. ऐसा इसलिए कि यह बहुत ही नाजुक और संवेदनशील मामला है. इस मामले में दोषी कौन है, सीबीआई इसकी जांच कर खुलासा करेगी.
बता दें कि आठ अगस्त को कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर महिला डॉक्टर की लाश मिली थी. कोलकाता पुलिस के मुताबिक कथित रेप के बाद उसकी हत्या की गई. महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था. उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी.
पीएम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि
कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार (12 अगस्त) को आ गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मर्डर से पहले रेप की पुष्टि की गई है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ट्रेनी महिला डॉक्टर की गला घोंटकर हत्या की गई. यह घटना सुबह तीन बजे से पांच बजे की है.
'BJP किसी तरह अरविंद केजरीवाल...', SC से दिल्ली CM को जमानत नहीं मिलने पर संदीप पाठक का बड़ा आरोप