Rajasthan के पूर्व मंत्री प्रेम सिंह बाजोर की Delhi में हुई सफल सर्जरी, इस बीमारी से थे पीड़ित
Delhi News: राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रेम सिंह बाजोर (Prem Singh Bajor) की दिल्ली में सफल प्रोस्टेट लेजर सर्जरी हुई है. पूर्व मंत्री पिछले 10 वर्षों से बढ़े हुए प्रोस्टेट से पीड़ित थे.
Former Rajasthan Minister Prem Singh Bajor Surgery: राजधानी दिल्ली (Delhi) के ग्रेटर कैलाश स्थित एक्शन एडवांस यूरोलॉजी सेंटर में राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रेम सिंह बाजोर (Prem Singh Bajor) की सफल प्रोस्टेट लेजर सर्जरी हुई. पूर्व मंत्री पिछले 10 वर्षों से बढ़े हुए प्रोस्टेट से पीड़ित थे. सर्जरी के बाद उनकी हालत ठीक है. दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) से यूरोलॉजी की डिग्री हासिल कर चुके यूरोलॉजिस्ट, गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर आशीष कुमार सैनी (Ashish Kumar Saini) ने बताया कि मरीज की बीमारी को लेकर सबसे पहले उनकी जांच दिल्ली के इसी सेंटर में की गई, जांच के बाद ये पता चला कि मूत्र प्रतिधारण के साथ प्रोस्टेट का सकल इजाफा हो रहा है, यानी कि उनके पेट के निचले हिस्से में समस्या आ रही है. जिसके बाद उन्होंने आधुनिक तकनीक के साथ मरीज के प्रोस्टेट की सर्जरी की. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में लेजर की सहायता से कई सर्जरी की जा रही हैं लेकिन उनके सेंटर पर एक नवीनतम लेजर का उपयोग करके लेजर प्रोस्टेट सर्जरी की गई जिसे थुलियम फाइबर लेजर (TFL) प्रोस्टेट सर्जरी कहा जाता है.
सर्जरी में लगा एक घंटे का वक्त
ये सर्जरी सामान्य मूत्रमार्ग मार्ग के माध्यम से की जाती है और टीएफएल लेजर प्रोस्टेट के लिए सबसे सुरक्षित लेजर सर्जरी है, क्योंकि इसकी प्रक्रिया दर्द रहित, रक्तहीन है और जल्दी ठीक हो जाती है. यानी मरीज की सर्जरी के दौरान किसी भी तरीके का खून नहीं बहता है और ना ही उसे दर्द होता है. डॉक्टर सैनी ने बताया कि इस सर्जरी को करने में उन्हें एक घंटे का समय लगा और कैथेटर हटाने के बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई.
पूर्व मंत्री ने डॉक्टर और स्टाफ को कहा शुक्रिया
वहीं, इलाज के बाद पूर्व मंत्री प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि अब वो पूरी तरीके से ठीक हैं और उन्हें डॉक्टर सैनी के देखरेख में बहुत अच्छा इलाज दिया गया. उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई जिसके लिए वो डॉक्टर और अस्पताल के सभी स्टाफ का शुक्रिया करते हैं. काफी लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रहे थे. बता दें कि, राजस्थान के बाजार के रहने वाले प्रेम सिंह राजस्थान सरकार में पूर्व राज्यमंत्री और 2 बार विधायक रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: