(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurugram Factory Blast: गुरुग्राम में आग बुझाने के उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 12 घायल
Gurugram Fireball Factory Blast: गुरुग्राम में आग बुझाने के उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में धमाके से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
Gurugram Fireball Factory Blast: हरियाणा के गुरुग्राम के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में 22 जुलाई को रात के करीब ढाई बजे जोरदार ब्लास्ट हो गया. देखते ही देखते वहां काम कर रहे श्रमिकों में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 4 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 12 लोग घायल भी हो गए. घटना की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू कर दी.
ब्लास्ट से आसपास के घरों और फैक्ट्री हो भी पहुंचा नुकसान
जानकारी के अनुसार, दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में आग बुझाने की उपकरण बनाने वाली एक फैक्ट्री है. इसमें आग बुझाने के काम आने वाली फायरबॉल बनाई जाती है. तीन-चार दिन पहले यहां पर इससे संबंधित काफी सामान आया था. शुक्रवार-शनिवार की रात करीब ढाई बजे यहां पर अचानक जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज और धमक इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए. आसपास की फैक्ट्रियों व घरों को भी नुकसान पहुंचा. किसी फैक्ट्री की छत ही उड़ गई तो किसी घर में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई.
कई श्रमिकों के यहां घायल होने की भी सूचना है. फायरॉबॉल में धमाके होते रहे. एक के बाद एक हजारों फायरबॉल फटती गई. यहां फैक्ट्री में मलबा भी काफी दूर-दूर तक फैल गया. घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं. घायलों को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 पहुंचाया गया.
4 लोगों की दर्दनाक मौत, 12 घायल
पुलिस के अनुसार, इस घटना में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए हैं. मृतकों की पहचान जीएफओ रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले कौशिक निवासी लक्ष्मण विहार गुरुग्राम, टेक्नोक्रेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले अरुण निवासी गांव गोविंदपुर जिला रायबरेली (उत्तर-प्रदेश), प्रशांत निवासी गांव मोडी जिला इटावा उत्तर प्रदेश व इन कंपनियों में गार्ड की नौकरी करने वाले राम अवध निवासी आनंद पर्वत करोल बाग दिल्ली के रूप में हुई है.
राजेश यादव की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: जालंधर में किराए के मकान में क्यों रहेंगे CM भगवंत मान? यहीं से संभालेंगे उपचुनाव की बागडोर