दिल्ली के रोहिणी इलाके में चार लोगों की सीवर में फंसने से मौत हो गई है. इन चारों लोगों के शव को एनडीआरएफ की टीम ने रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन करके निकाल लिया है. जानकारी के अनुसार उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार को 3 कर्मचारी टेलीफोन की केबल को ठीक करने के लिए अंदर गए है. इस दौरान तीनों मजदूर वहीं फंस गए और इन्हें निकालने के लिए एक रिक्शा चालक भी अंदर चला गया और वह भी सीवर में फंस गया.


इस घटना की जानकारी होते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीन ने इन लोगों को बचाने के लिए रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन किसी की जान नहीं बच पाई. पुलिस के अनुसार इस घटना की जानकारी समयपुर बादली थाने को शाम करीब साढ़े छह बजे मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच इलाके की घेराबंदी की.


पुलिस ने कहा कि रोहिणी सेक्टर के ई ब्लाक में सीवर के अंदर से टेलीफोन की केबल जा रही है. इस केबल में फॉल्ट को ठीक करने के लिए ये मजदूर सीवर में गए थे. केबल में फॉल्ट ठीक करने का ठेका जनकपुरी के निजी फर्म को दिया गया था, जिसमें उसके सुपरवाइजर सूरज सहनी दो मजूदर बच्चू और पिंटू के साथ केबल का फॉल्ट करने गया था.


Delhi: सीएम Arvind Kejriwal ने 'रोजगार बजट' को बताया ऐतिहासिक, 5 साल के भीतर 20 लाख नौकरियों देने का किया वादा


सीवर में पहले दो मजदूरों बच्चू एवं पिंटू गए थे, जो करीब 15 फीट गहरे सीवर के ढक्कन को हटाकर घुसे. इस सीवर में टेलीफोन के अलावा बिजली के भी तार थे जिसमें वह दोनों मजदूर फंस गए. इसके बाद उन्हें देखने के लिए फिर सूरज भी अंदर घुस गया और फिर वह भी फंस गया. इसी बीच वहां पर खड़े रिक्शा चालक सतीश ने यह हादसा देखा तो वह भी अंदर घुसा और वह भी नहीं निकल पाया.