Delhi Karol Bagh Building Collapsed: दिल्ली के करोल बाग इलाके के बापा नगर में बुधवार को भारी बारिश के बाद एक पांच मंजिला बिल्डिंग भराभराकर गिर गई थी. इस हादसे में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है.  हादसे के दौरान मकान में करीब 18 लोग मौजूद थे, वे सभी मलबे के नीचे दब गए. 


करोल बाग में पांच मंजिला इमारत गिरने की घटना की सूचना लोगों ने पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को दी थी. बारिश की वजह से बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया. करीब छह घंटे तक चले राहत कार्य के दौरान 18 लोगों को मलबे से निकाला गया. 


सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में से चार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों का इलाज जारी है. मामूली रूप से घायल एक शख्स को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. करोल बाग हादसे में घायल पीड़ितों से मिलने दिल्ली की नई  मुख्यमंत्री आतिशी आरएमएल अस्पताल में उनसे मिलने पहुंची. उन्होंने घायलों का हालचाल पूछा और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.


बताया जा रहा है जो भरभराकर गिरी उसमें महिलाओं के लिए जूता-चप्पल बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. घटना के समय मकान के सभी फ्लोर पर मौजूद लोग जूता-चप्पल बना रहे थे. तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया और चार की मौत हो गई. इसमें एक किशोर भी शामिल है. चारों मृतकों की पहचान अमन (12), मुकीम (25), मुजीब (18) और मोहसिन (26) के रूप में हुई है. सभी मृतक मूल रूप से यूपी के रामपुर जिले के खाता नगर गांव के रहने वाले थे. 


मकान में चल रहा था जूता-चप्पल बनाने का काम 


फायर डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस मकान में जूता-चप्पल बनाने का काम किया जा रहा था, वह तीन दशक से भी ज्यादा पुराना था और काफी जर्जर हालत में था. इसमें 20 लोग अलग-अलग मंजिल पर काम करते थे. यह सभी लोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रामपुर, मुरादाबाद और बिहार के रहने वाले बताये जा रहे हैं. 


मुआवजा देने की मांग 


इस बीच बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने करोल बाग स्थित अम्बेडकर गली बापा नगर में हुए हादसे पर चिंता जताई है. दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. ते हुए कहां की उनके द्वारा लगातार खतरनाक इमारतों के सर्वेक्षण के लिए बार-बार की गई मांगों को नजरअंदाज किया गया. उन्होंने एमसीडी को मृतकों के लिए एक करोड़ रुपये और प्रत्येक घायल के लिए पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.


Delhi Murder: ​डांस को लेकर हुई कहासुनी, नाराज शख्स ने तीन को चाकुओं से गोदा, एक की मौत