Delhi News:  उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल यहां एक नाले में फंसे चार लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों की दी गई जानकारी के अनुसार नाले में फंसे लोगों के लिए रात भर बचाव अभियान चलाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई और बुधवार तड़के उनके शवों को बाहर निकाला गया.


नाले में फंसे इन चार लोगों की हुई मौत


पुलिस ने बताया कि चार में से तीन लोग निजी संविदा कर्मचारी थे, जो मंगलवार को दोपहर में घटना के वक्त एमटीएनएल लाइनों पर काम कर रहे थे. वहीं चौथा व्यक्ति रिक्शा चालक था, जो कर्मचारियों को निकालने का प्रयास कर रहा था, लेकिन खुद नाले में फंस गया था. फिर घटना की जानकारी समयपुर बादली थाने को दी गई. उसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया. दमकल विभाग के अधिकारी और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक दल ने भी बचाव अभियान में मदद की.


Delhi News: AAP का दावा- सीएम अरविंद केजरीवाल पर हुआ जानलेवा हमला, शेयर की यह तस्वीरें


सुबह चार बजे तक चला बचाव अभियान


दमकल विभाग के अनुसार ये बचाव अभियान सुबह चार बजे तक चला और चारों शव नाले से बाहर निकाल लिए गए. पुलिस ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में किया जाएगा. इन कर्मचारियों की पहचान बच्चू सिंह, पिंटू और सूरज कुमार साहनी के तौर पर हुई है. वहीं, रिक्शा चालक सतीश (40) रोहिणी सेक्टर-16 की सरदार कॉलोनी का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि नाले के अंदर जहरीली गैस की वजह से बचाव अभियान में बाधा आ गई थी.


Delhi Fire: दिल्ली के नरेला में जूतों की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची