Delhi News: साउथ वेस्ट दिल्ली के सुब्रतो पार्क चौकी इलाके में 2 स्कूटी सवार 4 लोगों को दिल्ली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से हवाला के 3 करोड़ रुपये हुए बरामद हुए हैं. दिल्ली पुलिस इस मामले में चुनाव आयोग (EC) द्वारा निर्धारित नियम के कार्रवाई में जुटी.
चुनाव की तारीख आने के बाद से दिल्ली NCR समेत देशभर में अचार संहिता लागू है। अचार संहिता लगने के बाद नियमतः सभी जगह पुलिस द्वारा विशेष चौकसी रखी जाने लगती है. इसको लेकर राजधानी दिल्ली में भी दिल्ली पुलिस के साथ विशेष अन्य हजारों सुरक्षाकर्मियों की जगह जगह पिकेट लगाकर तैनाती की हुई है. इसी क्रम में साउथ वेस्ट दिल्ली डिस्ट्रिक के दिल्ली कैंट थाने इलाके स्थित झाड़ेडा फ्लाईओवर के पास भी पिकेट लगातार दिल्ली पुलिस के जवानों की मौजूदगी थी. जांच प्रकिया के दौरान 2 स्कूटी सवार पर शक हुआ उनके स्कूटी पर 2 बैग रखे थे.
पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
जांच के दौरान दोनों के बैग में भारी मात्रा में कैश मिला. पूछने पर सही जानकारी और दस्तावेज नहीं देने पर रकम के साथ दोनों स्कूटी और उनके पास मौजूद मोबाइल कब्जे में लेने के साथ पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया. उन्हें चुनाव आयोग द्वारा जारी नियम के अनुसार करवाई करते हुए पैसों को इनकम टैक्स विभाग को सौप दिया गया है.
साउथ वेस्ट डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि 22 मार्च को दोपहर करीब साढ़े 3 बजे पुलिस द्वारा गुरुग्राम से दिल्ली की ओर आने झारेरा फ्लाईओवर (NH-48) के नीचे पिकेट लगाकर दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल हंसराज, कॉन्स्टेबल राजेश लगातार आने वाली गाड़ियों पर पैनी नजर बनाए हुए थे. जिन गाड़ियों पर संदेह होता उन्हें चेक कर रहे थे.
इस दौरान वहां से गुजरने वाले 2 स्कूटी पर शक हुआ जिसे तुरंत रोका और उनसे उनकी पहचान के साथ स्कूटी पर रखे पूरी तरह से सील काले बैग के बारे में जानकारी मांगी. संदेहास्पद जबाब मिलने पर दोनों बैग की तलाशी ली. दोनों बैगों के सील खोलते ही पैसों से भड़े बैग देख दोनों पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. इस मामले की जानकारी अपने आलाधिकारियों को दी. तुरंत मौके पर इलाके के आलाधिकारी पहुंचे और उन्होंने दोनों बैग में मौजूद 3 करोड़ रुपये, दोनों स्कूटी और उनके पास मौजूद सभी मोबाइल को कब्जे में लेने के साथ चारों लोगों को हिरासत में ले थाने ले आये.
3 करोड़ नगदी का नहीं दे पाए दस्तावेज
पुलिस द्वारा दिल्ली कैंट थाने में लाने के बाद ACP अनिल शर्मा के मौजूदगी में SHO विपिन कुमार की निगरानी में टीम ने सभी से पूछताछ की. हिरासत में मौजूद चारो शख्स ने बताया कि उनके बैग में कुल हवाला के 3 करोड़ रुपये कैश हैं जो मोहम्मद वकील मलिक नामक व्यक्ति का है, जो शाहदरा में स्क्रैप डीलर के रूप में काम करता है. ये नकदी गुरुग्राम से लेकर आए थे और दिल्ली के करोल बाग में किसी शख्स को इसको डिलीवर करना था. पुलिस ने हिरासत में लिए सभी चारों लोगों की पहचान 26 वर्षीय मोहम्मद शोमीन, 27 वर्षीय जिशान, 22 वर्षीय दानिश और 22 वर्षीय संतोष के रूप में की है. सभी कांति नगर एक्सटेंशन, शाहदरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
चुनाव आयोग द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों, चुनाव उड़न दस्ता टीम, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक DCP और आयकर अधिकारियों को दे दी गई. चारों व्यक्तियों के पास से जब्त की गई नगदी, स्कूटी, फोन को उपरोक्त अधिकारियों को सौंप दिया गया. बाकी आगे की जांच इनकम टैक्स विभाग कर रही है. दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा लगातार पैनी नजर रखने और कराई से जांच प्रक्रिया के कारण हुए खुलासे के बाद बड़े अधिकारी काफी खुश हैं.