Sukesh Chandrasekhar Sneak Letter: महाठग सुकेश चंद्रशेखर बेशक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हो, लेकिन वो बाहर के लोगों से संपर्क में है. चंद्रशेखर को अधिकारियों ने जेल के अंदर से एक खत भेजते हुए पकड़ा है. महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल ने आईएएनएस को बताया, "कुछ दिन पहले सीसीटीवी रिकॉर्डिग में एक नर्सिग स्टाफ (संविदा कर्मचारी) सुकेश चंद्रशेखर से कुछ पेपर लेते हुए देखा गया था. जब कर्मचारी से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसे सुकेश ने किसी को देने के लिए यह खत दिया था."


सूत्रों की मानें तो चंद्रशेखर मई के शुरुआती दिनों में भूख हड़ताल पर था, जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे 9 जून को जेल स्थित हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. इस दौरान वह इस स्टाफ के कर्मचारी से मिला था. चंद्रशेखर को पिछले साल हाई प्रोफाइल लोगों से धोखाधड़ी और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.


Delhi Corona Update: दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 678 नए केस और दो लोगों की मौत


200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोप


बता दें कि 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांच किए जा रहे सुकेश चंद्रशेखर पर अब तिहाड़ जेल की सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने का आरोप है. ये वही शख्स हैं जिसने जैकलीन फर्नांडीज को करोड़ों का लग्जरी आइटम गिफ्ट किया था. चंद्रशेखर पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों को अपनी पत्नी लीना के साथ आराम से रहने के लिए प्रति पखवाड़े 60 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक की रिश्वत देने का भी आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 4 अप्रैल को 2017 के चुनाव आयोग के रिश्वत मामले से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.


Delhi Pollution: प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए दिल्ली सरकार ने उठाया बड़ा कदम, मंत्री गोपाल राय ने दी जानकारी