(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Covid-19 : राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास है 14.68 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज, जानें सरकार ने और क्या कहा?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है और इनके पास 14.68 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्र के नि:शुल्क माध्यम और प्रत्यक्ष राज्य खरीदारी श्रेणी के जरिए कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक करीब 114 करोड़ से ज्यादा खुराक मुहैया कराई जा चुकी हैं. मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी 14.68 करोड़ (14,68,60,146) से ज्यादा खुराक उपलब्ध हैं, जिनका अभी इस्तेमाल नहीं किया गया है.
कोविड-19 टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है केंद्र सरकार
मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि ज्यादा टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीकों की उपलब्धता की अग्रिम जानकारी और टीकों की आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करके टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है.
राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क टीके कराए जा रहे हैं उपलब्ध
भारत सरकार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के टीके मुफ्त में उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है.मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण मुहिम के सार्वभौमीकरण के तहत केंद्र सरकार देश में टीका निर्माताओं द्वारा बनाए जा रहे टीकों की 75 प्रतिशत खेप खरीदकर राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क टीके उपलब्ध करा रही है.
ये भी पढ़ें
Deepotsav 2021: साल दर साल अयोध्या ने दीपोत्सव में कैसे बनाया दीए जलाने का रिकॉर्ड, जानें यहां