Delhi News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस संगठन की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी (Anil Chaudhary) ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों तक पानी पहुंचाने में दिल्ली सरकार (AAP Government) पूरी तरह विफल रही है. सरकार की मुफ्त पानी योजना (Free Water Scheme) अब लोगों के लिए मजाक बन चुका है. इतने सालों के नेतृत्व के बाद भी सरकार दिल्ली वालों को साफ पानी पीने के लिए उपलब्ध तक नहीं करा पाई.
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि जब दिल्ली दिल्ली वालों से हम मूलभूत सुविधाओं के बारे में पूछते हैं तो क्षेत्रीय लोगों द्वारा शिकायत की जाती है कि पिछले 9 वर्षों से शासन के बावजूद दिल्ली वालों को टैंकर पर निर्भर रहना पड़ रहा है. आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली वासियों को मुफ्त पानी (Delhi Free Water Scheme) देने की बात पूरी तरह से झूठ और गुमराह पर आधारित है. वास्तविकता में दिल्ली के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. यह राजधानी के लिए गंभीर संकट है.
बीमारी को दिया जा रहा न्यौता
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने दिल्ली सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा गरीब लोगों तक सीएम अरविंद केजरीवाल पानी पहुंचाने में विफल साबित हुए हैं. जबकि आम आदमी पार्टी चुनाव में लगातार लोगों से मुफ्त पानी देने का वादा करती है जो पूरी तरह झूठ है. मुफ्त पानी के नाम पर बीमारी दिया जा रहा है. अधिकतर कॉलोनीयों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है, जिस पर दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड का कोई भी नियंत्रण नहीं है. दरअसल आज कांग्रेस प्रदेश संगठन की तरफ से परिसीमन को लेकर तीसरे चरण की बैठक हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: Raghav Chadha News: प्रेस कॉन्फ्रेंस करके फंस गए राघव चड्ढा, AAP बोली- 'उसी कारण राज्यसभा से हुए सस्पेंड'