Delhi Free Wi-Fi Scheme: कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद दिल्ली के लोगों को नहीं मिल रहा फ्री वाई-फाई, अब आई ये राहत भरी खबर
Delhi News: सूत्रों की मानें तो दिल्ली सरकार ने वाई-फाई एजेंसियों का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कराने के लिए फाइल तैयार कर ली है, जल्द ही लोगों को दोबारा फ्री वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
Free Wi-Fi In Delhi: कहना गलत नहीं होगा कि जिस तरीके से जीवन जीने के लिए भोजन-पानी और ऑक्सीजन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, उसी प्रकार आज लोगों के जीवन में इंटरनेट की भूमिका भी काफी अहम हो चुकी है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) राजनीति के साथ-साथ व्यवसाय का भी प्रमुख केंद्र है. लाखों लोग दूसरे शहरों से यहां पर रोजगार और कामकाज के लिए आते हैं.
लोगों की सुविधा को देखते हुए 2019 में दिल्ली सरकार द्वारा फ्री वाई-फाई योजना (Wi-Fi scheme) की शुरुआत की गई थी जिसके तहत दिल्ली में 10500 से अधिक जगहों पर वाई-फाई हॉट स्पॉट बनाए गए थे, फ्री वाई-फाई सुविधा का 20 लाख से अधिक लोगों ने लाभ उठाया, लेकिन अब वाईफाई एजेंसियों के साथ दिल्ली सरकार का तीन साल का फ्री वाई-फाई कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने से अब लोगों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू ना होने की वजह से रुकी है फ्री वाई-फाई सुविधा
दिल्ली सरकार द्वारा 2019 में फ्री वाई-फाई सुविधा मुहैया कराने के लिए एक एजेंसी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था जिसमें 3 वर्षों तक वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी निजी कंपनी पर थी और इस वाई-फाई सुविधा के ऑपरेटिंग कॉस्ट का भुगतान दिल्ली सरकार द्वारा किया जा रहा था. कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने के बाद वाईफाई सुविधा फ्री में लोगों को मिलना अब बंद हो चुकी है. अब लोगों को इस कॉन्ट्रैक्ट के रिन्यू होने का इंतजार है.
'रिन्यू कराने के लिए दिल्ली सरकार की फाइल तैयार'
सूत्रों की मानें तो दिल्ली सरकार द्वारा वाईफाई एजेंसियों को कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कराने के लिए फाइल भी तैयार कर ली गई है और आने वाले कुछ ही समय में एक बार फिर से इस कॉन्ट्रैक्ट का रिन्यू करा कर लोगों को फ्री वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इससे पहले दिल्ली के 10500 से अधिक जगहों पर लगे वाईफाई हॉटस्पॉट की सुविधा से लोग इंटरनेट के 15 जीबी तक डाटा का इस्तेमाल कर पाते थे. राजधानी दिल्ली के रेजिडेंशियल इलाके, बस स्टॉप, मेट्रो स्टेशन, मार्केट, पब्लिक पार्क, सरकारी बिल्डिंग व अन्य क्षेत्रों में ज्यादातर हॉटस्पॉट उपलब्ध थे.
यह भी पढ़ें: Solar Cooler Price: दिल्ली के बाजारों में छाया सोलर कूलर, ऑनलाइन भी बढ़ी इसकी डिमांड, जानें- कीमत