केंद्र सरकार ने सभी स्तर के कर्मचारी के एंट्री और अटेंडेंस को लेकर बड़ा फैसला किया है. दरअसल, केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है कि 8 नवंबर से सभी कर्मचारी बायोमेट्रिक मशीन के जरिए हाजिरी लगाएंगे. इसकी जानकारी सोमवार को कार्मिक मंत्रालय द्वारा दी गई. मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि यह सुनिशिचित करना की ऑफिस के बाहर लगी बायोमैट्रिक मशीन के पास सैनिटाइजर अनिवार्य रूप से रखी रहे यह विभाग की जिम्मेदारी होगी. इसके अलावा बायोमैट्रिक मशीन का प्रयोग करने वाले हर कर्माचारी एंट्री के पहले और बाद में सैनिटाइजर का प्रयोग कर करे इसकी जिम्मेवारी भी विभाग की होगी.


कोरोना के कारण बायोमैट्रिक पर लगी थी रोक


कोरोना वायरस के फैलने और इसके खतरे को देखते हुए केंद्र ने पहले बायोमेट्रिक मशीन में हाजिरी पर रोक लगा दी थी. पर अब कोरोना के मामले पर कंट्रोल के बाद केंद्र सरकार ने 8 नवंबर से फिर से बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगाने का निर्णय सभी विभागों को दिया है. कार्मिक मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को एक आदेश में कहा है कि बायोमेट्रिक मशीन में अपनी हाजिरी लगाते वक्त सभी कर्मचारी एक दूसरे से छह फूट की दूरी बनाकर रखेंगे. इसके अलावा अगर हाजिरी के लिए बहुत भीड़ होती है तो भीड़भाड़ से बचने के लिए अतिरिक्त बायोमेट्रिक हाजिरी मशीन लगाए जाए.


सभी कर्मचारी के लिए मास्क अनिवार्य


कार्मिक मंत्रालय के आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी कर्मचारियों को हर समय मास्क का प्रयोग करना होगा. आदेश के अनुसार कहा गया है कि जहां तक संभव हो, वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठकें जाए और जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक एक दूसरे के साथ बैठकर मिलने से बचे. कार्मिक मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि सभी विभाग हर समय कोविड से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करेंगे.


यह भी पढ़ें:


उज्जैन: जिलाधिकारी को आपत्तिजनक ज्ञापन सौंपने वाले PFI के 6 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामला दर्ज


सीहोर: अबतक 1 लाख 47 हजार लोगों ने नहीं ली वैक्सीन की दूसरी डोज, स्वस्थ्य विभाग अब लेगा बच्चों की मदद