Noida Foundation Day: कचरा महोत्सव से लेकर क्रिकेट टूर्नामेंट तक, नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्थापना दिवस को भव्य मनाने की तैयारी
Noida Foundation Day 2023: नोएडा प्राधिकरण की तरफ से दो दिवसीय 15-16 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक शूटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है जो सेक्टर 21-A में आयोजित किया जाएगा.
Noida News: नोएडा प्राधिकरण की तरफ से इस बार नोएडा स्थापना दिवस (Noida Foundation Day) को भव्य बनाने की तैयारी जोरों पर है. इस अवसर पर खेल से लेकर पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अनेक कार्यक्रम 2 से 3 दिनों तक मनाया जाएंगे. इसकी जानकारी नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी (IAS Ritu Maheshwari) ने दी है. व्यवसायिक और औद्योगिक क्षेत्र के अनुसार नोएडा का काफी विशेष महत्व है. खासतौर पर बीते दशकों से नोएडा में हुए विकास कार्य और बदलाव देश के कोने-कोने से आने वाले लोगों के लिए एक नया अवसर प्रदान करते हैं.
कचरा महोत्सव से लेकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नोएडा स्थापना दिवस पर 2 से 3 दिनों तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. नोएडा प्राधिकरण द्वारा 16 अप्रैल को नोएडा इंडोर स्टेडियम, सेक्टर 21-A में कचरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसका थीम 'लेट-बी-द-चैंपियन-ऑफ-चेंज' रखा गया है. नोएडा प्राधिकरण की तरफ से दो दिवसीय 15-16 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक शूटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है जो नोएडा इनडोर स्टेडियम सेक्टर 21-A में आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा नोएडा के 48वें स्थापना दिवस पर गोल्फ प्रतियोगिता व क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा. गोल्फ प्रतियोगिता 15 अप्रैल को खेला जाएगा जबकि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चार दिवसीय 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक किया जाएगा.
नोएडा स्थापना दिवस को भव्य बनाने की तैयारी
17 अप्रैल को मनाए जाने वाले नोएडा दिवस को इस बार भव्य मनाने की तैयारी नोएडा प्राधिकरण द्वारा की जा रही है. इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित होने के साथ-साथ नोएडा वालों के लिए कुछ योजनाएं भी शुरू की जाएगी जैसे कि ई-साइकिल योजना. आज के दौर में उत्तर प्रदेश का नोएडा काफी तेज गति से विकसित होने वाले शहरों में से एक है. इसके अलावा आर्थिक दृष्टिकोण से भी नोएडा का योगदान उत्तर प्रदेश और राजधानी दिल्ली के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.
ये भी पढ़ें:- Delhi News: काम मे लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर गिरेगी गाज! MCD मेयर ने लिस्ट तैयार करने के दिए निर्देश