Delhi News: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार एक्शन मोड में आ गई है. राजधानी में आज से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और मास्क पहने के शख्त निर्देश जारी किए गए हैं. राज्य सरकार के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. यही नहीं कोरोना के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो रहा है या नहीं इस बात की निगरानी के लिए  पूरे शहर में 88 टीमों को तैनात किया जाएगा.


प्रत्येक जिले में तैनात होंगी आठ टीमें
अधिकारियों के मुताबिक प्रत्येक जिले में आठ टीमों को तैनात किया जायेगा जिसमें चार नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक और एसडीएम या जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से अधिकृत स्टाफ सदस्य शामिल हैं. मास्क न पहनने पर इन सदस्यों को 500 रुपए का चालान काटने का अधिकार होगा.


मास्क न पहनने पर 500 रुपए जुर्माना
कोरोना के मामलों में तेजी के बाद पिछले हफ्ते दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने के बार फिर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. वहीं आदेश का  उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि टीमों को भीड़ भाड़ वाली जगहों जैसे बाजारों, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन आदि पर तैनान किया जाएगा. ये स्वंयसेवक कोरोना के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करेंगे और उल्लंघन करे वालों पर जुर्माना लगाने के अलावा जनता को मास्क पहनने की सलाह देंगे.


रविवार को दिल्ली में मिले कोरोना के 1,083 मरीज
दिल्ली में रविवार को 4.48 प्रतिशत की दर से साथ कोरोना के 1,083 मामले दर्ज किये गए. इस दौरान कोरोना से एक मौत भी हुई. वर्तमान में दिल्ली में होम आइसोलेशन में 2,812 मरीज और अस्पतालों में 107 मरीज हैं.


यह भी पढ़ें:


Vande Bharat Express: नई दिल्ली और खजुराहो के बीच जल्द चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, तैयारियां जारी


Delhi News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बहुत जल्दी शुरू होगा रेल कोच रेस्तरां, बिना टिकट मिलेगा स्वादिष्ट खाने का आनंद