Delhi News: दिल्ली में नवरात्र (Durga Puja) की तैयारियों को अंतिम रूप देने में अभी से जुट गए हैं. पूजा (Navratri Puja) से संबंधित सामग्रियों के साथ फलों की खरीदारी भी कर रहे हैं, लेकिन त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले ही फलों की कीमत काफी बढ़ गई है.यही नहीं, सब्जियों के कीमतों में 10 से 30 रुपये तक की तेजी देखी जा रही है. इससे लोगों के बजट पर थोड़ा असर पड़ता नजर आ रहा है. फलों और सब्जियों की बढ़ी हुई कीमत (Fruits Vegetables Prices Delhi) से फिलहाल लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. अभी ये तेजी अगले दो हफ्तों तक बनी रहेगी.
ज्यादातर फल 100 के पार, अंगूर का दोहरा शतक
बात करें फलों के कीमत की तो बाजारों में फिलहाल सेब 125 से 150 रुपये प्रति किलो, संतरा 70 से 80 रुपये, अनार 130 से 180 रुपये और अंगूर 200 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहा है. जबकि केला 60 से 80 रुपये दर्जन रुपये दर्जन तक बिक रहा है. इसी तरह पपीता, सिंघाड़ा समेत तमाम फलों की कीमत में उछाल देखा जा रहा है और इनकी कीमतों में 20 से 40 रुपये तक का इजाफा हुआ है. आने वाले दिनों में फलों की कीमत और भी बढ़ने का अनुमान है.
10 से 30 रुपये प्रतिकिलो तक बढ़े सब्जियों के दाम
सब्जियों की कीमतें भी एक बार फिर बढ़कर लोगों के बजट को बिगाड़ रही है. आलू, प्याज और टमाटर समेत सभी सब्जियों की कीमतों में 10 से 30 रुपये तक कि बढ़ोतरी हुई है. शिमला मिर्च, बींस बाजारों में 150 रुपये के आसपास बिक रही है तो वहीं गोभी, बैंगन और टिंडा 70 से 90 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहा है. इसी तरह सभी सब्जियों की कीमतीं बढ़ी हुई हैं.
आवक घटने से बढ़ी कीमतें
सब्जियों की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर केशोपुर मंडी के एक विक्रेता मनीष पोद्दार ने एबीपी लाईव से बातचीत में कहा कि अब पुरानी फसल खत्म हो रही है. उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में सर्दियों की फसल की बुआई हो रही है. इनमें से कुछ किसान पहले ही सर्दियों की फसलों की बुआई कर चुके हैं, जिसकी वजह से मंडी में अधिकांश सब्जियों की आवक घटी है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई भारी बारिश का असर वहां की फसलों पर पड़ा है, जिस वजह से भी आवक प्रभावित हुई है. उन्होंने बताया की फिलहाल दक्षिण भारत से सबसे ज्यादा सब्जियां दिल्ली आ रही है और अगले कुछ दिनों में हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान और मध्यप्रदेश में सर्दियों की फसलों के तैयार हो जाने से सब्जियों की आवक बढ़ेगी, जिसके बाद सब्जियों की बढ़ी हुई कीमतें नीचे आ जाएंगी.
यह भी पढ़ें: Carrying Alcohol: दिल्ली सरकार ने DMRC को फिर लिखी चिट्ठी, यात्रियों को 2 बोतल शराब ले जाने की मांग दोहराई