Amritpal Singh News: डीयू के इस छात्रा के फ्लैट पर रुका था अमृतपाल, अब वहां पहुंची 2 राज्यों की पुलिस
Amritpal Singh Arrest Operation: पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी तथाकथित छात्रा से अमृतपाल और उसके सहयोगी पप्पलप्रीत के बारे में पूछताछ कर रहे हैं.
Delhi News: जिस खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह के पीछे पंजाब पुलिस और देश की खुफिया एजेंसियां पीछे पड़ी है, उसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर यह है कि अमृतपाल और उसका सहयोगी पप्पलप्रीत दिल्ली के लक्ष्मीनगर में डीयू की एक छात्रा के फ्लैट पर रुका था. खास बात यह है कि दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. यह सूचना सामने आने के बाद पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियाें के अधिकारी तथाकथित छात्रा से पूछताछ कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा ने पुलिस को बताया कि 20 मार्च को रात में करीब 8 बजकर 20 पर दोनों वेश बदलकर उसके घर पहुंचे थे. डीयू की छात्रा अमृतपाल से पहले कभी नहीं मिली थी और पप्पलप्रीत ने उससे एक रात के लिए अमृतपाल को अपने घर पनाह देने का अनुरोध किया था. पप्पलप्रीत के अनुरोध क बाद छात्रा ने उन्हें खाना खिलाया और अपने फ्लैट पर रुकने की इजाजत दे दी. दोनों उस रात उसके घर पर ही रुके. अगले दिन 21 मार्च को वे दोनों लंच लेने के बाद वहां से निकल गए.
डीयू छात्रा के खिलाफ हो सकती है कानूनी कार्रवाई
अमृतपाल सिंह की खोज में जुटी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस से ये सूचना साझा की. उसके बाद दिल्ली पुसिल ने पंजाब को भी इसके बारे में जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस और जांच एजेंसियां छात्रा से पूछताछ कर रहे हैं और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर भी विचार कर रहे हैं. इस मामले में जांच एजेंसियों ने डिटेल जानकारी मीडिया से साझा नहीं की है.
वायरल वीडियो में भी दिखा था अमृतपाल
बता दें कि कुछ दिनों पहले पूर्वी दिल्ली के मधु विहार के सांई चौक का एक वीडियो सामने आया था. उस वीडियो में अमृतपाल सिंह अपने प्रमुख सहयोगी पप्पलप्रीत सिंह के साथ दिख रहा है. वायरल वीडियो में अमृतपाल सिंह बिना पगड़ी और मास्क के दिख रहा है. सीसीटीवी फुटेज पर कोई तारिख नहीं है और यह दिल्ली के एक बाजार का बताया जा रहा है. इसमें भगोड़ा अमृतपाल काला चश्मा पहने सड़क पर चलते हुए दिख रहा है. उसका सहयोगी पप्पलप्रीत सिंह एक बैग के साथ उसके पीछे चलता दिख रहा है. फिलहाल, न तो पंजाब पुलिस न ही खुफिया एजेंसियां अभी तक अमृतपाल सिंह के करीब तक पहुंच पाई है. बताया तो यह भी जा रहा है कि अमृतपाल नेपाल पहुंच चुका है.