G20 Summit India: जी-20 समिट के लिए तमाम तरह की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. अब बस विदेशी मेहमानों के आने का इंतजार है. इस समिट मे दुनिया के प्रमुख स्थापित और उभरते देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. सम्मेलन के दौरान मेहमानों के लिए कुछ विशेष आयोजन भी किए गए हैं. इनमें प्रगति मैदान के 'भारत मंडपम' में लगने वाली प्रदर्शनी खास होगी. इसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के विभिन्न राज्यों के हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसे विदेशी मेहमान खरीद भी पाएंगे.


खादी के साथ विभिन्न राज्यों के भी लगेंगे स्टॉल


यहां लगने वाली प्रदर्शनी स्टॉल में खादी का स्टॉल मेहमानों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहेगा. जिसमें मोदी ब्रांड 'खादी' से बने जैकेट, शॉल, हैंड मेड कुर्ता, खादी की शर्ट, ब्लॉक प्रिंटेड कुर्ता, देशी शहद की मिठास आदि शामिल होंगे. खादी के स्टॉल के एक हिस्से में चरखे पर सूत कातने का प्रदर्शन किया जाएगा, जबकि दूसरे हिस्से में खादी के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इसके अलावा लागए जा रहे अन्य स्टॉल में लेह-लद्दाख में बने पश्मीना शॉल, बनारसी साड़ी, कांजीवरम सिल्क साड़ी और अरुणांचल प्रदेश की प्रमुख ऐरी सिल्क आदि भी मेहमानों को लुभाने के लिए विभिन्न राज्यों के स्टॉल में प्रदर्शित की जाएगी. खास बात यह है कि, प्रदर्शनी के दौरान मेहमानों के पास उन उत्पादों की खरीदारी का भी विकल्प रहेगा.


प्रदर्शनी में होगा खादी का खास स्थान


विदेशी मेहमानों के लिए लगाई जा रही इस प्रदर्शनी में प्राकृतिक उत्पादों को प्राथमिकता दी जा रही है. जिसमें खादी का खास स्थान रहेगा. खादी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि खादी हमेशा से नेचुरल प्रोडक्ट्स को प्राथमिकता देता है और प्रदर्शनी में भी वोकल फॉर लोकल और आर्गेनिक प्रोडक्ट्स की भरपूर झलक देखने को मिलेगी. अलग-अलग राज्यों के खादी और ग्रामोद्योग के प्रीमियम क्वालिटी के प्रोडक्ट्स की श्रृंखला को प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि खादी के स्टॉल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की खादी की विरासत, भारत की विविधता, मोदी ब्रांड खादी सहित खादी के कई नेचुरल प्रोडक्ट्स की श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी. उन्होंने कहा कि 'खादी इंडिया' का स्टॉल इसलिए भी विशेष होगा क्योंकि इसमें प्रदर्शित प्रोडक्ट्स जीरो कार्बन उत्सर्जन से बना है.



यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023 Delhi: आतिशी ने की केंद्र की तारीफ, कहा- 'अब ITPO कॉम्प्लेक्स करेगा जी20 की मेजबानी'