G20 Summit: मेहमानों के लिए खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाले पानी की भी होगी जांच, अधिकारियों ने दिए ये निर्देश
G-20: दिल्ली में G-20 समिट की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. जिस होटल में मेंहमानों को ठहराया जाएगा. वहां पर खाने के लिए इस्तेमाल होने वाली पानी की जांच की जाएगी.
G-20 Summit 2023: हिंदुस्तान इस बार G-20 समिट की मेजबानी कर रहा है. इसको लेकर दिल्ली (Delhi) सहित अन्य राज्यों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. कहना होगा कि इसको लेकर युद्ध स्तर पर अब तैयारियां चल रही हैं. मेहमानों की आवभगत से लेकर हर उन पहलुओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है जो इस आयोजन से जुड़े हैं .
इस G 20 समिट को बेहद खास बनाने के लिए जिम्मेदार विभागों और अधिकारियों ने कमर कस ली है. विदेशों से आने वाले 10,000 से अधिक डेलिगेट्स और मेहमानों के स्वास्थ्य और खान पान का भी बेहतर इंतजाम किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार विदेशों से आने वाले मेहमान जिस होटल और जगह पर ठहरेंगे वहां पर खाने के लिए इस्तेमाल होने वाली पानी की जांच की जाएगी. जिससे की उन्हें स्वास्थ्य संबंधित कोई परेशानी ना हो .
होटलों में खाने के लिए इस्तेमाल होने वाली पानी की होगी जांच
दिल्ली में बीते दिनों अधिकारियों और होटल प्रबंधकों की मौजूदगी में मेहमानों और डेलिगेट्स के होटल में ठहरने, खाने-पीने और स्वास्थ संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर बैठक हुई. इसमें यह निर्णय लिया गया कि मेहमानों की पूरी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा. जिससे मेहमानों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके. होटल में बनाए जाने वाले खानों के लिए इस्तेमाल होने वाली पानी की जांच होगी. इसके साथ ही स्वादिष्ट और लजीज व्यंजन के साथ-साथ पौष्टिक आहार का भी ख्याल रखा जाएगा .
जल जमाव की स्थिति पर भी रहेगी नजर
साथ ही होटल में और परिसर के आसपास कहीं भी साफ पानी का जमाव ना हो. जिसकी वजह से मच्छर पनपने का खतरा बने. इस स्थिति से भी निपटने की तैयारी एमसीडी द्वारा की जा रही है. जिससे कोई भी मेहमान डेंगू और अन्य बीमारी का शिकार ना हो सके. मेहमानों के स्वास्थ संबंधित समस्या को लेकर पहले से ही दिल्ली एम्स को आवश्यकता पड़ने पर उनके इलाज के लिए रेफरल सेंटर बनाया गया है.