(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
G-20 summit: यूपी की औद्योगिक राजधानी को चमकाने की तैयारी, नोएडा अथॉरिटी 300 करोड़ करेगा खर्च
G-20 summit News: G-20 समिट को पूरी तरह सफल बनाने के लिए शासन और प्रशासन का पूरा अमला युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा है. अफसरों को साफ कर दिया गया है कि लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Delhi News: भारत साल 2023 में G-20 समिट की मेजबानी कर रहा है. इस बार जी-20 का थीम है "वन अर्थ वन फैमिली एंड वन फ्यूचर". भारत के 28 राज्यों में G-20 समिट को लेकर अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसको लेकर हजारों डेलिगेट्स और विदेशी मेहमानों का पहुंचना जारी है. इसके अलावा, सितंबर माह के दूसरे सप्ताह में दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष की मौजूदगी में होने वाली बैठक को लेकर दिल्ली समेत देश के दूसरे प्रदेशों में तैयारियां जोरों पर है. अब इस आयोजन को लेकर नोएडा में भी करोड़ों रुपए खर्च कर सौंदर्यीकरण व बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है. नोएडा प्राधिकरण की तरफ से पूरे प्लान को तैयार कर लिया गया है.
दरअसल, G-20 समिट का आयोजन पूरे देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसको लेकर राज्य सरकार और विभागों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के कायाकल्प और सुंदरीकरण के कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इसी क्रम में नोएडा में सड़कों, दीवारों और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए तकरीबन 300 करोड रुपए नोएडा प्राधिकरण की तरफ से खर्च किए जाएंगे. माना जा रहा है कि इस योजना पर काम अगले माह तक शुरू हो जाएगा. इस कार्य में नोएडा की सड़कों पर जी-20 के थीम "वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर " पेंट किए जाएंगे. इसके अलावा सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा. सड़कों के किनारे और बीच में गमले में लगे फूल और पौधे रखे जाएंगे. आधुनिक शौचालय और सुंदरीकरण के साथ-साथ आमजन के लिए अन्य प्रकार की मूलभूत सुविधाओं को भी दुरुस्त किया जाएगा.
किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं
देश की राजधानी दिल्ली हो या एनसीआर, सरकार और जिम्मेदार विभागों की तरफ से अफसरों को विशेष हिदायत दी गई है कि G-20 समिट को लेकर चल रही तैयारी में कोई कमी ना रह जाए. इसको लेकर विभागों द्वारा समय-समय पर बैठक और स्थलीय निरीक्षण भी किया जा रहा है और कहीं ना कहीं उनके आदेशों का परिणाम अभी से ही जमीन पर दिखने भी लगा है. G -20 समिट को पूरी तरह सफल बनाने के लिए सरकार और विभाग युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटे हुए हैं, इसके अलावा, उन्होंने अफसरों को विशेष हिदायत दी है की इस आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: MCD News: दिल्ली के कारोबारियों को MCD की बड़ी सौगात, अब इन मदों में पहले से कम देना पड़ेगा Tax