Delhi New: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Vinai Saxena) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर राष्ट्रीय राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023 In Delhi) से पहले ‘शिवलिंग’ के आकार वाले फव्वारे (fountain like Shivling) लगाकर भगवान (Lord Shiva) का अपमान करने का आरोप लगाया है. वीके सक्सेना ने कहा कि फव्वारे एक तरह की कलाकृति हैं, न कि शिवलिंग. आप के राज्यसभा सदस्य सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने सोशल मीडिया मंच ट्वीटर पर पोस्ट कर बीजेपी से देश से माफी मांगने और सक्सेना के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. 


आप सांसद संजय सिंह ने कहा है कि, ‘‘मोदी जी के नेतृत्व में शिवलिंग का अपमान किया गया और बीजेपी के नेता मोदी की तारीफ कर रहे हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल शिवलिंग का अनादर करके वाहवाही लूट रहे हैं. बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए और उपराज्यपाल पर कार्रवाई करनी चाहिए.’’


भगवान के नाम पर सिर्फ वोट मांगना जानती है BJP


आप के विधायक दुर्गेश पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में बीजेपी पर शिवलिंग को फव्वारे में बदलकर करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ‘‘एनडीएमसी क्षेत्र केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है और एनडीएमसी क्षेत्र में चौराहों पर शिवलिंग के आकार के फव्वारे लगाए गए हैं. मानो यह अपमान पर्याप्त नहीं था. इन फव्वारों को लगाने के लिए बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री को बधाई दी जा रही है. इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता. हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शिवलिंग पर शुद्ध जल डाला जाता है. इसके विपरीत, गंदा पानी शिवलिंग पर गिर रहा है क्योंकि इसे फव्वारे में तब्दील कर दिया गया है. बीजेपी केवल भगवान के नाम पर वोट मांगकर लोगों को बेवकूफ बनाना जानती है, लेकिन भगवान की पूजा करना नहीं.


दिल्ली सरकार दे जवाब, ये फव्वारे किसने लगाए


दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि एजेंसी का इन फव्वारों से कोई लेना-देना नहीं है. साथ ही दावा किया कि इन्हें दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा लगाया है. आप सरकार को इस बात का जवाब देना चाहिए कि उसकी एजेंसी, पीडब्ल्यूडी द्वारा शिवलिंग के आकार के फव्वारे क्यों लगाए गए. वे इसके लिए 100 प्रतिशत जिम्मेदार हैं. ‘आप’ को इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए और जिम्मेदारी लेनी चाहिए.’’ राजभवन के अधिकारियों ने भी कहा कि फव्वारे ‘‘दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा खरीदे और लगाए गए हैं.’’


दिल्ली में लगे हैं शिव​लिंग जैसे 18 फव्वारे


बता दें कि दिल्ली में नौ से 10 सितंबर तक होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयारियां जारी हैं. इसके तहत राजधानी के प्रमुख हिस्सों को नया स्वरूप दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार दिल्ली के प्रमुख हिस्सों की सुंदरता बढ़ाने की योजना के तहत पालम हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास 'शिवलिंग' जैसे आकार के 18 फव्वारे लगाए गए हैं.


यह भी पढ़ें:  Lok Sabha Elections 2024: Congress ने अरविंदर सिंह लवली पर इस वजह से चला दांव! AAP के साथ गठबंधन की राह होगी और आसान?