Delhi News: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) के साथ रविवार को राजधानी दिल्ली स्थिति अक्षरधाम (Akshardham Mandir) का दर्शन करेंगे. इसको लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं मंदिर से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि हमने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.


अक्षरधाम मंदिर के एक अधिकारी ज्योतिरादित्य दवे ने कहा, ''हमने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. हमें ब्रिटिश उच्चायोग से यह जानकारी मिली है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनकर यहां आने वाले हैं. हालांकि समय नहीं बताया गया है. हमने उनके और उनकी पत्नी का मुख्य द्वार 'मयुर द्वार' पर स्वागत करने का अनुरोध किया है.'' बता दें कि ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और शिक्षाविद सुधा मूर्ति की बेटी हैं. ऋषि सुनक हिंदू धर्म में गहरी आस्था रखते हैं. पिछले दिनों उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में 'जय सियाराम' नारा लगा रहे थे.



मंदिर प्रशासन ने दी यह जानकारी
अन्य राष्ट्राध्यक्षों के दौरे को लेकर दवे ने कहा, ''ब्रिटेन के पीएम के बाद जो भी राष्ट्राध्यक्ष आना चाहते हैं उसके लिए तैयारी की गई है. हम केवल यह विनती करते हैं कि जो भी यहां आना चाहते हैं हमें उसकी जानकारी पहले दे दें. एक दो राष्ट्राध्यक्षों की ओर से बताया कि हम आएंगे. ये अभी नहीं बताया है कि कब आएंगे. हमलोग सोमवार को अक्षरधाम बंद रखते हैं. वे बहुत बिजी हैं शायद इसलिए सही समय नहीं दे रहे हैं.''


ऋषि सुनक को भेंट में मंदिर की ओर से दी जाएगी प्रतिकृति
दवे ने कहा कि ब्रिटिश उच्चायोग को बताया गया है कि मंदिर सुबह 10 बजे खुलता है. अगर ब्रिटिश पीएम उससे पहले आते हैं तो अच्छा रहेगा. क्या मंदिर प्रशासन की तरफ से ब्रिटिश पीएम को कोई भेंट दिया जाएगा, इस पर दवे ने कहा, '''हम उनको बताएंगे, क्या दर्शनीय है. उनके पास कितना समय है, यह उनपर निर्भर करता है. हम उन्हें अक्षरधाम की हिस्ट्री का एलबम और मंदिर प्रतिकृति देना चाहते हैं. लेकिन सचिव से पूछेंगे कि उन्हें यह चाहिए या नहीं.''


ये भी पढ़ें- Delhi G20 Summit: शिखर सम्मेलन को लेकर लुटियंस जोन में ऑनलाइन डिलीवरी पर भी रोक, सड़कों पर पसरा सन्नाटा