G20 Summit 2023: कांस्टेबल से लेकर कमिश्नर तक ग्राउंड जीरो पर, 'दिल्ली पुलिस ने फिर पेश की बेहतर पुलिसिंग की मिसाल'
G20 Summit India: दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने में पुलिस 100 प्रतिशत सफल रही. हमारी ये सतर्कता जी20 सम्मेलन समाप्त होने तक बरकरार रहेगी.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में सुबह दस बजे से जी20 शिखर सम्मेलन जारी है. इस बीच दिल्ली में सुरक्षा तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जी20 सम्मेलन के दौरान पुलिस की तैयारियों और पुख्ता व्यवस्था को बेहतर पुलिसिंग की मिसाल करार दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस महीनों से इस सम्मेलन में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुटी थी. दिल्ली के कोने-कोने में आज पुलिस सतर्क है. उसकी हर गतिविधि पर सख्त नजर है. हम किसी को कोई हरकत नहीं करने देंगे.
अलर्ट मोड में दिल्ली पुलिस
इससे आगे उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में ड्राई डे है. दिल्ली पुलिस हर लोकेशन पर सतर्क है. कांस्टेबल से लेकर वरिष्ठतम पुलिस अधिकारी और पुलिस कमिश्नर तक ग्रांउड जीरो पर अलर्ट मोड में हैं. सभी पुलिसकर्मी हायर स्टैंडर्ड और सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं. हमें दिल्ली के नागरिकों से भी सुरक्षा को बनाए रखने में भरपूर सहयोग मिल रहा है. स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर पेशेवर उत्कृष्टता का उदाहरण स्थापित किया है. मेरा मानना है कि कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने में हमारी पुलिस 100 प्रतिशत सफल रही है. हमारी ये सतर्कता जी20 सम्मेलन समाप्त होने तक बरकरार रहेगी.
किसी को नहीं देंगे इसकी इजाजत
बता दें कि जी20 सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान में सुबह से जारी है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में जारी इस सम्मेलन शी जिनपिंग और व्लादिमिर पुतिन को छोड़कर दुनिया के शीर्ष राष्ट्राध्यक्ष और प्रमुख वैश्विक संगठनों के चीफ सम्मेलन में शामिल हुए हैं. दिल्ली पुलिस की इस सम्मेलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी है. दिल्ली पुलिस भी अपने नाम के अनुरूप पूरी तरह से सम्मेलन स्थल से लेकर दिल्ली के कोने-कोने तक में मुस्तैद है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी का कहना है कि हमारी तैयारी पूरी है. हमारी पुलिस किसी को सम्मेलन में व्यावधान पैदा नहीं करने देगी.